डिलीवरी बॉय का मोटर साइकिल स्किट साइन बोर्ड से टकराया, मौत

डिलीवरी बॉय का मोटर साइकिल स्किट साइन बोर्ड से टकराया, मौत

Road Accident in Chandigarh

Road Accident in Chandigarh

पुलिस मामले की जांच में जुटी। 

रंजीत शम्मी चंडीगढ़: Road Accident in Chandigarh: थाना 17 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत डिलीवरी बॉय का मोटर साइकिल स्किट कर साइन बोर्ड से जा टकराने से जख्मी हो गया।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस डिलीवरी बॉय को इलाज के लिए सेक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया।यहां डाक्टरों से उसकी हालात को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया।यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बाइक पर सवार डिलीवरी बॉय वीरवार को सुबह बाइक पर सवार होकर आ रहा था।जैसे ही वह सेक्टर 17 / 18 लाइट प्वाइंट के पास पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल स्किट होकर साइन बोर्ड से जा टकराई।जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। खबर लिखे जाने तक बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई। उसकी पहचान के लिए पुलिस संपर्क में जुटी हुई है।