वो चिल्लाते रहे, बेटा चाकू चलाता रहा: दिल्ली में फिर दिखा खौफनाक मंजर, युवक ने परिवार के 4 लोगों का बेरहमी से किया कत्ल
Delhi Youth Killed 4 Family Members
Delhi Youth Killed 4 Family Members : देश की राजधानी दिल्ली में अपराध (Crime In Delhi) थमने का नाम नहीं ले रहा है| आएदिन ऐसी-ऐसी वारदातें हो रही हैं कि दिल कांप उठता है| अब इस कड़ी में एक ताजी खबर दिल्ली के पालम इलाके से है| जहां बेहद ही खौफनाक मंजर देखने को मिला है| यहां एक युवक ने अपने परिवार के 4 लोगों की बेरहमी के साथ हत्या कर डाली|
बताया जाता है कि युवक ने चाकू गोदकर सबको मारा| मरने वालों में आरोपी युवक के माता-पिता, दादी और एक बहन शामिल है| वहीं, आरोपी युवक को पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| आरोपी युवक का नाम केशव बताया जा रहा है। फिलहाल, इस तरह की घटना से पूरी दिल्ली एकबार फिर से दहल गई है| जो भी इस घटना को जान रहा है वह स्तब्ध है| खासकर आसपास के लोगों में सनसनी का माहौल है|
युवक ने रात में की ये वारदात
बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक ने इस वारदात को मंगलवार रात अंजाम दिया| युवक ने घर को पूरी तरह से लॉक करके सभी की हत्या की| बताते हैं कि, आरोपी युवक जब हत्या को अंजाम दे रहा था तो अंदर से मदद के लिए चिल्लाने की आवाजें आ रहीं थीं लेकिन कोई अंदर नहीं जा पाया और जबतक जाया जाता तबतक सब खत्म हो चुका था|
युवक ने क्यों उठाया ऐसा कदम?
आरोपी ने इस भयानक कत्ल को अंजाम क्यों दिया है? इसे लेकर अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि वो किसी बात से नाराज था और उसका झगड़ा होता था| इसी वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी को भयंकर नशे की लत थी| इसलिए उसने ऐसा भयानक कदम उठाया|
श्रद्धा हत्याकांड ने पहले ही फैला रखी है सनसनी
ध्यान रहे कि, दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case In Delhi) हर तरफ चर्चित हो रहा है| हाल ही में श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था| श्रद्धा के मुस्लिम प्रेमी आफताब ने लिव-इन में रहते हुए श्रद्धा की हत्या की थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे। फिलहाल, आरोपी आफताब इस वक्त दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है| दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस को सुलझाने में जुटी हुई है।