दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे एक महीने रहेगा बंद, उत्तराखंड-हिमाचल जाना है तो लीजिए ये रूट
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे एक महीने रहेगा बंद, उत्तराखंड-हिमाचल जाना है तो लीजिए ये रूट

Delhi-Yamunotri Highway

Delhi-Yamunotri Highway

Delhi-Yamunotri Highway: दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाली उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के ग्राम तिमली की सीमा पर स्थित दर्रारीट बॉर्डर(dararit border) पर बृहस्पतिवार (आज) से यातायात पूर्णत: बंद कर दिया गया है। सहारनपुर जनपद प्रशासन(Saharanpur District Administration) के दिशा-निर्देशन में उपजिलाधिकारी बेहट व सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से इस संबंध में बॉर्डर पर सूचना चस्पा करा दी गई है। बताते चलें कि सहारनपुर प्रशासन ने यह निर्णय दर्रारीट बॉर्डर पर बन रहे उत्तर प्रदेश के स्वागतद्वार के पिलरों पर लिंटर डालने के लिए लिया गया है।

हरियाणा व हिमाचल होकर उत्तराखंड में प्रवेश कर सकेंगे वाहन (Vehicles will be able to enter Uttarakhand via Haryana and Himachal)

सहारनपुर प्रशासन ने कस्बा बेहट के पास स्थित ग्राम गंदेवड़ से हरियाणा के हथिनीकुंड होते हुए यातायात को हिमाचल प्रदेश के पांवटा भेजने का डायवर्जन प्लान बनाया है जिसके तहत पांवटा साहिब से यातायात उत्तराखंड के कुल्हाल बॉर्डर से पछवादून में प्रवेश करेगा। इससे वाहनों को दो अतिरिक्त राज्यों व पचास किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।

प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने बनाई व्यवस्था (Private bus operators made arrangements)

सहारनपुर से संचालित होने वाली सहारनपुर-विकासनगर, सहारनपुर-बड़कोट, सहारनपुर-त्यूनी व सहारनपुर-चकराता बस सेवा के संचालन के लिए ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने दर्रा बॉर्डर के दोनों किनारों से बसों का संचालन करने की रणनीति बनाई है। जिसमें सहरानपुर से बसें बॉर्डर तक आएंगी और यात्री पैदल बॉर्डर को पार करके उत्तराखंड की सीमा में मौजूद दूसरी बसों से अपने गंतव्यों को जाएंगी। बस यूनियन के प्रभारी मुनीर अहमद ने बताया कि बस यूनियन में 136 बसें प्रतिदिन आवागमन करती हैं।

यात्रियों के लिए मुसीबत (trouble for passengers)

यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों को उठानी पड़ेगी समस्या दर्रारीट बॉर्डर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से होकर गुजरने वाले दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। इस मार्ग से भारी संख्या में तीर्थ यात्री यमुनोत्री जाते हैं। मार्ग बंद होने से यात्रियों को मुसीबत उठानी पड़ेगी।

पछवादून से लेकर यमुनोत्री तक सप्लाई चेन होगी प्रभावित (Supply chain from Pachhwadun to Yamunotri will be affected)

पछवादून का विकासनगर जौनसार बावर से लेकर टिहरी के नैनबाग, उत्तरकाशी के बड़कोट, हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों व यमुनोत्री तक का मुख्य बाजार माना जाता है। विकासनगर में किराना से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान, हार्डवेयर, टैक्सटाइल, बिल्डिंग मटीरियल आदि दैनिक आवश्यकताओं का सामान सहारनपुर से ही आता है। मार्ग बंद होने से पूरे क्षेत्र की सप्लाई चेन टूट जाती है।

ट्रांसपोर्ट का बढ़ेगा किराया (Transport fare will increase)

ट्रांसपोर्ट का बढ़ेगा किराया फिल्हाल सहारनपुर से आने वाले सामान के लिए व्यापारियों को एक रुपये प्रति किलो का भाड़ा देना पड़ता है। लेकिन डायवर्जन प्लान के मुताबिक कमर्शियल वाहनों के संचालन से दो-दो अतिरिक्त राज्यों के सेल्स टैक्स, आरटीओ टैक्स व डीजल खर्च बढ़ जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप ये भाड़ा दो गुना हो जाएगा। जिसकी मार कहीं न कहीं ग्राहक पर पड़ेगी। क्षेत्र के सब्जी व फल उत्पादकों को होगा नुकसान पछवादून से लेकर जौनसार बावर व नैनबाग, बड़कोट आदि क्षेत्रों में फल व सब्जी का उत्पादन करने वाले किसान प्रतिदिन अपने उत्पादों को लेकर सहारनपुर व दिल्ली मंडियों में बेचने के लिए ले जाते हैं। मार्ग बंद होने से उन्हें अपने उत्पादों को औने-पौने दाम में विकासनगर में ही बेचना पड़ेगा।

इस प्रकार से पहुंचेंगे वाहन हरबर्टपुर-विकासनगर (Vehicles will reach Herbertpur-Vikasnagar in this way)

दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बा बेहट से लगभग ढाई किलोमीटर आगे स्थित ग्राम गंदेवड़ से टर्न लेकर वाहन आलमपुर, अमादपुर, रामपुर, नौशेरा, ढ़ाबा, खैरी, भरती, ताजेवाला-लांडापुर होते हुए हरियाणा की सीमा मेें प्रवेश करके हथिनीकुंड पहुंचेंगे इसके पश्चात हरियाणा के फैजपुर, कलेसर होते हुए हिमाचल की सीमा में प्रवेश करेंगे। यहां से बराल, बातापुल होते हुए पांवटा साहिब स्थित उत्तराखंड के कुल्हाल बॉर्डर से प्रदेश में प्रवेश करेंगे। 

यह पढ़ें:

वित्त मंत्री से मिले सीएम, सौंग बांध परियोजना के लिए केंद्र से 1774 करोड़ कि करी मांग

उत्तराखंड सरकार से 16 महीने लंबी जंग जीतने वाले राजीव भरतरी आज संभालेंगे PCCF का चार्ज, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, VIDEO; सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, मसूरी-देहरादून हाईवे पर थी, अचानक बिगड़ा बैलेंस