Delhi Women gets 2500 Rupees: महिलाओं को BJP सरकार का बड़ा तोहफा; दिल्ली में हर महीने 2500 रुपए मिलने की योजना लॉन्च

महिलाओं को BJP सरकार का बड़ा तोहफा; दिल्ली में हर महीने 2500 रुपए मिलने की योजना लॉन्च, कैबिनेट से 5100 करोड़ का बजट पास

Delhi Women gets 2500 Rupees Mahila Samridhi Yojana Launched On Mahila Diwas

Delhi Women gets 2500 Rupees Mahila Samridhi Yojana Launched On Mahila Diwas

Delhi Women gets 2500 Rupees: महिला दिवस पर दिल्ली की बीजेपी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बीजेपी ने चुनाव के समय किया अपना वादा पूरा कर दिया है। दिल्ली में 'महिला समृद्धि योजना' की शुरुवात कर दी गई है। आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने 'महिला समृद्धि योजना' (Mahila Samridhi Yojana) लॉन्च की।

नड्डा ने ऐलान करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने दिल्ली में 'महिला समृद्धि योजना' लाने की बात कही थी और मैंने ही चुनाव के समय घोषणा पत्र में इस योजना को लाए जाने की घोषणा की थी और कहा था कि हम सरकार बनने पर दिल्ली की हर गरीब महिला को हर महीने 2500 रुपए देंगे। नड्डा ने कहा कि, हमने महिलाओं से ये योजना लाने का पक्का वादा किया था। आज हमने इस वादे को पूरा कर दिया है।

वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि, मैं सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार की पूरी टीम को बधाई देता हूं कि दिल्ली में 'महिला समृद्धि योजना' की शुरुवात करने का बड़ा फैसला उन्होंने लिया है और इस योजना को लागू करने के लिए कैबिनेट से 5,100 करोड़ का बजट पास किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस योजना को दिल्ली में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया।

एएनआई के हवाले से

CM रेखा गुप्ता ने कहा- हमने वादे पर मुहर लगाई

दिल्ली में 'महिला समृद्धि योजना' की लॉन्चिंग के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, आज महिला दिवस का एक सुंदर अवसर है और इस महिला दिवस के अवसर का सदुपयोग करते हुए हमने अपनी कैबिनेट की बैठक की, जिसमें सभी मंत्री रहे। दिल्ली चुनाव के अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की गरीब बहनों को 2500 रुपये देने का वादा जो हमने किया था उसपर हमने मुहर लगा दी है। दिल्ली सरकार के बजट में 5100 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया है, ताकि दिल्ली की गरीब बहनों को हम समृद्धि योजना का लाभ दे सकें।

महिलाओं के बैंक खातों में आएंगे 2500 रुपये

दिल्ली में 'महिला समृद्धि योजना' की शुरुवात के बाद यह योजना जल्द ही दिल्ली में लागू हो जाएगी यानि महिला समृद्धि योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में 2500 रुपये हर महीने भेजने शुरू कर दिए जाएंगे। ये रुपए दिल्ली की हर गरीब महिला के खाते में पहुंचेंगे। दिल्ली बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, आज मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पूरी कैबिनेट का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने इस योजना को धरातल पर लाने का काम किया है। हमारे घोषणा पत्र में जो कहा गया था, वह सब होगा। यह केवल शुरुआत है।

'महिला समृद्धि योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन होगा

दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये के लिए 'महिला समृद्धि योजना' (Mahila Samridhi Yojana) के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 'महिला समृद्धि योजना' के लिए दिल्ली सरकार की तरफ एक अलग पोर्टल खोला जाएगा। जिस पर महिलाओं से रजिस्ट्रेशन को कहा जाएगा। दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने महिला समृद्धि योजना पर कहा, "एक साल के लिए 5100 करोड़ रुपये इसके लिए मंजूर किए गए हैं। जल्द ही हम इसे लागू करेंगे और पंजीकरण के बाद महिलाओं को पैसा देना शुरू करेंगे।"