चप्पल पे चप्पल, Video; दिल्ली में बेटियों पर चल रही थी महापंचायत, मंच पर चढ़ी महिला और शुरू हो गया दूसरा सीन
Delhi Woman Hits Man On Stage With Slippers
Delhi Woman Hits Man On Stage With Slippers : देश की राजधानी दिल्ली में बेटियों पर चल रही महापंचायत के बीच एक ऐसा सीन देखने को मिला| जिसकी कल्पना भी वहां मौजूद लोगों द्वारा नहीं की गई थी| दरअसल, महापंचायत के मंच पर आकर एक महिला ने एक शख्स को अचानक चप्पलों से धुन दिया| लोग समझ ही नहीं पाए और महिला शख्स पर चप्पल पे चप्पल बरसाने लगी| हालांकि, बाद में लोगों ने बीच में आकर इस मामले को शांत करने की कोशिश की| लेकिन तबतक महिला शख्स पर अपने हाथ साफ कर चुकी थी|
हिंदू एकता मंच ने बुलाई थी 'बेटी बचाओ महापंचायत'
दरअसल, राजधानी दिल्ली के छतरपुर में हिंदू एकता मंच (Hindu Ekta Manch in Delhi) ने 'बेटी बचाओ महापंचायत' बुलाई थी| महापंचायत (Beti Bachao Mahapanchayat) में बेटियों को लेकर तमाम चर्चाएं हो ही रहीं थीं कि इतने में ही यह महिला मंच पर पहुंच गई| हालांकि, महिला ने मंच पर आते ही मारपीट नहीं शुरू की| मंच पर आकर महिला ने सबसे पहले माइक पकड़ा और अपनी बातें कहीं| महिला अपनी परेशानी व्यक्त कर रही थी| लोग सुन भी रहे थे| लेकिन थोड़ी देर में महिला ने बातों को तो परे छोड़ा| सीधा नीचे झुकी और बगल में खड़े शख्स को चप्पल से धुनने लगी|
वीडियो देखिए(ANI के हवाले से)
श्रद्धा हत्याकांड ने पहले ही फैला रखी है सनसनी
ध्यान रहे कि, दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case In Delhi) हर तरफ चर्चित हो रहा है| हाल ही में श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था| श्रद्धा के मुस्लिम प्रेमी आफताब ने लिव-इन में रहते हुए श्रद्धा की हत्या की थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे। फिलहाल, आरोपी आफताब इस वक्त दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है| दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस को सुलझाने में जुटी हुई है।