Water Crisis in Delhi- भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार; जल मंत्री आतिशी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को चिट्ठी लिखी

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार; लोग बोले- हम कैसे जियें, AAP की जल मंत्री आतिशी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को चिट्ठी लिखी

Delhi Water Crisis Minister Atishi Wrote Letter To Union Minister Shekhawat

Delhi Water Crisis Minister Atishi Wrote Letter To Union Minister Shekhawat

Water Crisis in Delhi: भीषण गर्मी और लू के बीच राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी पानी का संकट पैदा हो रखा है। लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। उनका कहना है कि, हम पानी की कमी के बीच कैसे गुजारा करें। दिल्ली में लोगों ने कहा कि, पानी का टैंकर आता भी है तो उससे पानी की पूरी तरह से आपूर्ती नहीं होती। लोग बिना पानी के ही रह जाते हैं।

बता दें कि, इस बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने निर्देश देते हुए राजधानी में पानी की बर्बादी पर सख्त रोक लगा दी है। साथ ही पानी को बेवजह बहने से रोकने के लिए स्पेशल टीमें तैनात की गईं हैं। गाड़ी धुलते हुए, सड़क पर पानी फैलाते हुए या किसी भी तरह से फालतू में पानी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस बीच जल मंत्री आतिशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को चिट्ठी भी लिखी है।

आतिशी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को चिट्ठी लिखते हुए कहा- "मैं आपसे अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि आप सुनिश्चित करें कि दिल्ली के लिए पानी का कुछ प्रावधान किया जाए, चाहे वह हरियाणा से हो या उत्तर प्रदेश से या किसी अन्य राज्य से जो पानी देने में सक्षम हो, ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी न हो। हम इस मुद्दे में आपके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं। यह जरूरी है कि हरियाणा राज्य तुरंत दिल्ली के हिस्से का पानी यमुना नदी में छोड़े ताकि पानी का स्तर 674.5 फीट के सामान्य स्तर पर आ जाए।''

बीजेपी गंदी राजनीति न करे

अतिशी ने कहा कि दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव की स्थिति है। दिल्ली में पानी की कमी भी है। ऐसे समय पर बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है। बीजेपी ने आज अपने कई कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। मैं बीजेपी से ये पूछना चाहती हूं कि जब ऐसा आपातकाल का समय है तो क्या ये गंदी राजनीति करने का समय है?

अतिशी ने कहा कि, दिल्ली के बगल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश है। दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। मैं बीजेपी से अपील करूंगी कि ये समय साथ आने, आपके द्वारा शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को अपील करने का है। अगर बीजेपी अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को कहेगी तो वे जरूर कुछ पानी दिल्ली को देंगे। दिल्ली वाले आपातकाल की स्थिति में हैं, हीट वेव से झूंझ रहे हैं। आप अगर चाहते हैं कि दिल्लीवासियों के जीवन में कुछ सुधार हो तो आप अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को कहिए कि जब तक दिल्ली में मानसून नहीं आ जाता तो दिल्ली को कुछ ज्यादा पानी जरूर दें।

केजरीवाल ने कहा- राजनीति करने की बजाय लोगों को राहत दें

दिल्ली में जल संकट को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बयान जारी किया है। केजरीवाल ने कहा- इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुँच गयी है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे।

पर इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूँ कि बीजेपी के साथी हमारे ख़िलाफ़ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा।

केजरीवाल ने कहा कि मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं?