दिल्ली में इन वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी; 14-15 अगस्त के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई, राजधानी में 3000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
Delhi Traffic Advisory on 14-15 August
Delhi Traffic Advisory on 14-15 Aug: स्वतन्त्रता दिवस यानि 15 अगस्त को लेकर पूरे देश में जश्न की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। स्वतन्त्रता दिवस के इस खास मौके पर कई VIP कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जहां ऐसे में पुलिस कुछ सावधानियां बरतेगी। बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में स्वतन्त्रता दिवस को लेकर सबसे ज्यादा वीआईपी मूवमेंट रहेगा। जहां ऐसे में दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी निगरानी होगी। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर अलर्ट दिखेगी।
दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
फिलहाल, दिल्ली में 14-15 अगस्त के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी सुरेंद्र यादव ने बताया है कि, 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक मध्यम वाहनों, भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पाबंदी रहेगी। इसके अलावा लाल किले के आसपास के क्षेत्र और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में नियंत्रित ट्रैफिक रखा जाएगा। लगभग 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। स्पेशल सीपी ने कहा कि, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक सेवाएं किसी भी तरह प्रभावित न हों।