Delhi Tis Hazari Court Firing Incident| दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के पास गोलियां चलीं, वकीलों में हुई झड़प VIDEO
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

दिल्ली में वकीलों की झड़प में गोलीबारी; तीस हजारी कोर्ट के पास चलीं गोलियां, बना अफरा-तफरी का माहौल VIDEO

 Delhi Tis Hazari Court Firing Incident

Delhi Tis Hazari Court Firing Incident

Delhi Tis Hazari Court Firing Incident: दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट के पास बुधवार दोपहर गोलियां चल गईं। जानकारी के अनुसार, यहां वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए और झड़प के दौरान गोलीबारी की गई। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। एक-दूसरे गुट में दहशत पैदा करने के लिए हवा में गोलीबारी की गई। बताया जा रहा है कि, पहले वकीलों में किसी बात को लेकर तेज बहस हुई और इसके बाद ये भिड़ गए। वकीलों की झड़प को लेकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल था।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी पहुंचे

इधर, इस पूरी घटना की सूचना जैसे ही दिल्ली पुलिस को मिली तो दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की बनती कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, अभी स्थिति सामान्य है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। जिन पिस्टलों से गोलियां चलाई गईं हैं। दिल्ली पुलिस उनका लाइसेंस जांच रही है।

तीस हजारी कोर्ट के पास गोलीबारी का वीडियो (नोट- अपशब्दों का इस्तेमाल है)

 

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष घटना की निंदा की

वहीं बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट के पास गोलीबारी की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। केके मनन ने कहा कि, मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार लाइसेंसी थे या नहीं। अगर हथियार लाइसेंसी थे तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग कोर्ट परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता।

दिल्ली की साकेत कोर्ट में महिला को मारी थीं गोलियां

ध्यान रहे कि, इससे पहले इसी साल अप्रैल में दिल्ली की साकेत कोर्ट में गोलियां चली थीं। कोर्ट परिसर के अंदर एक वकील ने सबको दहलाकर रख दिया था। वकील ने एक महिला को गोलियां मारी थीं। हालांकि, गनीमत रही कि महिला की जान नहीं गई। उसके पेट में गोलियां लगीं और उसे आनफानन में अस्पताल ले जाया गया था। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। जिसमे देखा गया कि वकील पीछा करते हुए महिला पर गोलियां दाग रहा है और इस बीच महिला चीखते-चिल्लाते हुए भाग रही है।

 

यह भी पढ़ें- CM भगवंत मान का बड़ा फैसला; पंजाब में एक और टोल बंद, लोगों के हर रोज बचेंगे 4.50 लाख रुपए, अब फ्री में निकलें