दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप; पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर, चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही
Delhi Six Schools Bomb Threats Police-Bomb squad team on the spot
Delhi Schools Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। स्कूलों के परिसर खाली कर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस, बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर है। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है। तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है। बताया जा रहा है कि, स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को मैसेज भेजा गया है कि वे अपने बच्चों को आज स्कूल न भेजें।
धमकी भरे ईमेल भेजे गए
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार सुबह धमकी भरे ईमेल भेजे गए। जिनमें स्कूलों में बम लगाने की धमकी दी गई। वहीं जब बम की धमकी की सूचना दिल्ली पुलिस के पास पहुंची तो इसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गईं और तलाशी शुरू कर दी। इन स्कूलों में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, भटनागर इंटरनेशनल स्कूल पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवासपुरी, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
छानबीन में अभी तक कुछ नहीं मिला
फिलहाल, स्कूलों में तेजी से तलाशी अभियान जारी है और अब तक जांच में कुछ नहीं मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, तलाशी में कही भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस यह मान रही है कि, कहीं किसी ने जानबूझकर ये ईमेल लिख करके शरारत तो नहीं की है।
बढ़ रहा है धमकियों का सिलसिला
बता दें कि इससे पहले भी बीते कुछ महीनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी दी जा चुकी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की थी लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। मतलब हर बार पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूलों की तलाशी लेती है और बाद में धमकी अफवाह घोषित होती है।,
आपको यह भी बता दें कि, स्कूलों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में बीते कुछ समय से एक के बाद एक धमकी भरे फोन और ईमेल का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में कई मॉल, फ्लाइट में बम की धमकी दी गई।