Delhi Shahdara Murder News: दिल्ली में बीच सड़क कारोबारी का मर्डर; अंधाधुंध गोलियां बरसाते रहे बाइक पर आए बदमाश

दिल्ली में बीच सड़क कारोबारी का मर्डर; अंधाधुंध गोलियां बरसाते रहे बाइक पर आए बदमाश, केजरीवाल का अमित शाह पर बड़ा बयान

Delhi Shahdara Businessman Sunil Jain murder on road

Delhi Shahdara Businessman Sunil Jain murder on road

Delhi Shahdara Murder News: देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातों का सिलिसला थम नहीं रहा। लगातार हत्याएं हो रहीं हैं। इसी बीच शाहदरा में एक वारदात से दिल्ली दहल उठी है। यहां विश्वास नगर इलाके में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे एक बर्तन कारोबारी की दिनदाहड़े हत्या कर दी गई। बाइक पर आए बादमाशों ने बीच सड़क कारोबारी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने 6-7 राउंड गोलीबारी की. मृतक की पहचान सुनील जैन के रूप में हुई है।

वारदात पर पुलिस का बयान

कारोबारी की हत्या की इस वारदात से दिल्ली में सनसनी फैल गई है। हत्या किस वजह से की गई है। अभी इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया, "सुबह 8:32 बजे हमें PCR कॉल मिली की 2 लड़के बाइक पर गोली मार कर चल गए है। मौके पर पुलिस ने पाया की सुनील जैन नाम के व्यक्ति को गोली लगी है।

डीसीपी ने बताया कि, सुनील जैन को 3-4 गोलियां लगीं। मौके से 5 से 6 राउंड मिले हैं। सुनील जैन की मृत्यु हो गई है। डीसीपी ने जानकारी दी कि, सुनील जैन की बर्तन की दुकान है और वे 52 साल के थे। सुबह वह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उनेक साथ लौटते वक्त यह वारदात हुई। परिवार किसी प्रकार की रंजिश या धमकी मिलने की बात से मना कर रहा है। हम जांच कर रहे हैं।

दिल्ली में एक और बड़ी वारदात

शाहदरा में कारोबारी की हत्या के साथ-साथ दिल्ली में एक और बड़ी वारदात भी हुई है। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में कॉमन टॉयलेट के उपयोग को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़े के बाद हत्या की वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि, झगड़े के बीच 2 सगे भाइयों पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में एक भाई मौत हो गई। जबकि, दूसरे का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। दोनों की पहचान सुधीर और सागर के रूप में हुई है। सुधीर की मौत हो गई है।

केजरीवाल का अमित शाह पर बड़ा बयान

दिल्ली में लगातार आपराधिक वारदातों और हत्याओं को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा, ''अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी।

वहीं केजरीवाल ने दिल्ली का एक नक्शा जारी किया और कहा कि, दिल्ली का ये नक्शा दिखाता है कि अमित शाह जी अपने घर के 30 km के दायरे में भी सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि, मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूँ कि दिल्ली में क्या हो रहा है? क्या वह इस बात से सहमत होंगे कि वह दिल्ली को संभालने में असमर्थ हैं? आख़िर दिल्ली के लोगों को सुरक्षा के लिए किसके पास जाना चाहिए?

दिल्ली के गोविंदपुरी में चाकूबाजी पर भी बयान

दिल्ली के गोविंदपुरी में चाकूबाजी पर भी केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा है। केजरीवाल ने कहा, विश्वास नगर में गोलीबारी के बाद अब गोविंदपुरी से चाकूबाज़ी की ख़बर आ रही है। बीजेपी के राज में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो गए हैं। वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, दिल्ली के गोविन्दपुरी इलाक़े में दो भाइयों पर हमले में एक की मौत हो गई है। कुछ दिन पहले गोविन्दपुरी इलाक़े में एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू गोदकर हत्या हुई थी। देश के गृह मंत्री अमित शाह जी कुछ तो करिए।