Delhi Schools Winter Break| दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में विंटर ब्रेक की घोषणा की, प्रदूषण के चलते शेड्यूल में करना पड़ा बदलाव

दिल्ली के सभी स्कूलों में Winter Break; वायु प्रदूषण को देखते हुए फैसला, बदलना पड़ा शेड्यूल, जानिए कब से कब तक रहेगी छुट्टी?

Delhi Schools Winter Break Announced Schedule Change Update

Delhi Schools Winter Break Announced Schedule Change Update

Delhi Schools Winter Break: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से स्थिति बेहद गंभीर हो रखी है। आलम यह है कि, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानि GRAP के चौथे चरण को लागू करना पड़ा है। इसके चलते दिल्ली में प्रदूषण संबंधी कई तरह की पाबन्दियां लग गई हैं। वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में स्कूलों को बंद करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में विंटर ब्रेक के शेड्यूल को बदलते हुए नवम्बर में ही विंटर ब्रेक की घोषणा कर दी है।

दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि, राजधानी के सभी स्कूलों में 9 नवम्बर से लेकर 18 नवम्बर तक विंटर ब्रेक यानि शीतकालीन अवकाश रहेगा। शीतकालीन अवकाश के बीच स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे और सभी स्टूडेंट्स और टीचर अपने घर में रहेंगे। दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को इस बारे में अधिसूचित कर दिया गया है।

https://www.arthparkash.com/these-things-must-purchase-on-dhanteras-but-know-what-should-not-be-purchased
Delhi Schools Winter Break Announced Schedule Change Update

 

आसपास की सरकारें कुछ नहीं कर रहीं

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में हम GRAP के सभी नियमों को सख्ती के साथ लागू कर रहे हैं लेकिन हमारे चारो तरफ के राज्यों की सरकारें उदासीनता और निष्क्रियता के साथ हाथ पर हाथ रखे बैठी हैं। मुझे लगता है सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इनकी संयुक्त बैठकें होंगी और सभी राज्यों में कार्यान्वयन पर ध्यान दिया जाएगा... दिवाली के लिए दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया। पिछले एक महीने से मैं निरंतर इस बात पर जोर दे रहा हूं कि हमारे चारो ओर जो राज्य हैं वहां पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए लेकिन न कोई सुनने को तैयार है न कोई बोलने को तैयार है... ऐसा लगता है कि भाजपा की सरकारों के लिए प्रदूषण मायने ही नहीं रखता। उनका एक ही फॉर्मूला है, बयानबाजी फॉर्मूला...

 

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें; धन-हानि के साथ बढ़ता है दुर्भाग्य, क्या खरीदना है शुभ? यहां जानिए