बटलर के जोश के सामने दिल्ली की हुई बोलती बंद, राजस्थान से मिली हार
बटलर के जोश के सामने दिल्ली की हुई बोलती बंद, राजस्थान से मिली हार
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर की आंधी देखने को मिली। राजस्थान रॉयल्स के इस ओपनर ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर जमकर हमला किया। उन्होंने दिल्ली के किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं खाया, सभी की बराबर पिटाई उन्होंने की। इसी के साथ बटलर ने आईपीएल 2022 का तीसरा शतक पूरा किया और राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य रखा।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और राजस्थान रॉयल्स ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में जोस बटलर के शतक के दम पर 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए। इस तरह दिल्ली की टीम के सामने जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य है। दिल्ली के पास भी लंबी बैटिंग लाइनअप है। अब देखना ये है कि क्या दिल्ली की टीम इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर पाएगी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर टीम 210 से ज्यादा रन बनाने में सफल हो सकी। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक-एक विकेट खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को मिला।