केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें; राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन, पेश होने को कहा, मामले में केजरीवाल भी आरोपी
Delhi Rouse Avenue Court Summon To Minister Atishi Latest News Update
Court Summon To Atishi: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी को समन जारी किया है। आतिशी के खिलाफ ये समन आपराधिक मानहानि मामले में जारी किया गया है। कोर्ट ने आतिशी को 29 जून को पेश होने को कहा है। वहीं इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल भी आरोपी हैं। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के इन दोनों नेताओं के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
दरअसल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मानहानि करते हुए प्रवीण शंकर ने कहा था कि, केजरीवाल और आतिशी बीजेपी पर 'आप' विधायकों को तोड़ने का बेबुनियाद आरोप लगातार लगा रहे हैं। प्रवीण शंकर ने कहा था कि दोनों नेता बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए 'झूठे और मनगढ़ंत बयान' देते हैं।
ऐसे बयानों का मकसद बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को आम जनता में कम करना होता है। दुर्भावनापूर्ण/निंदनीय बयानों के जरिए बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच बदनाम किया जाता है। वहीं इतना ही नहीं ये नेता प्रेस वार्ता के मंच का उपयोग करते हुए झूठे बयान देकर राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश भी करते हैं।
बीजेपी से ऑफर वाले बयान पर भी फंसी आतिशी
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट ने आतिशी को आज समन भेजा है। उन्होंने 27 जनवरी को एक ट्वीट किया था और 2 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाए थे कि बीजेपी से इनको ऑफर मिला है। बांसुरी स्वराज ने कहा 29 जून को दोनों मामलों में उन्हें जवाब देना पड़ेगा।
दरअसल, 2 अप्रैल को प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए अप्रोच किया जा रहा है। आतिशी ने बताया था कि, मेरे एक करीबी के द्वारा मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं। अगर मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो ED द्वारा मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
केजरीवाल 1 जून तक जमानत पर
इस समय देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। 1 जून को अंतिम सातवें चरण के लिए वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के चलते ही शराब घोटाले में आरोपी आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर बाहर आए हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली हुई है। लोकसभा चुनाव के बाद 2 जून को उन्हें सरेंडर करना है।
वहीं इस समय शराब घोटाले में आरोपी आप नेता और सांसद संजय सिंह भी जमानत पर बाहर हैं। वहीं इस मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिल पाई है. इसके अलावा आप नेता सत्येंद्र सिंह भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में अब आदमी पार्टी की नेता आतिशी को भी समन किया गया है। आतिशी के खिलाफ समन जारी होना पार्टी के लिए और मुश्किलें बढ़ा सकता है।