Satyendra Jain Gets Bail: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत; अब तिहाड़ जेल से छूटेंगे

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत; अब तिहाड़ जेल से छूटेंगे, केजरीवाल और सिसोदिया पहले से ही जमानत पर बाहर

Delhi Rouse Avenue Court Grants Bail To AAP Leader Satyendra Jain

Delhi Rouse Avenue Court Grants Bail To AAP Leader Satyendra Jain

Satyendra Jain Gets Bail: मनी लॉन्ड्रिंग केस में लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है। दिल्ली राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत दी है। सत्येंद्र जैन के वकील विवेक जैन ने बताया कि, राउज़ एवेन्यू ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को ज़मानत दे दी है।

वकील के अनुसार, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया पर दिए सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को आधार बनाया और कहा कि, सत्येंद्र जैन लगभग 18 महीनों (जमानत के महीनों को छोड़कर) से जेल में हैं और ट्रायल अभी तक स्टार्ट नहीं हुआ है। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन को ऐसे लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता। वो जमानत के हकदार हैं। वकील ने कहा कि, संभवतः सत्येंद्र जैन आज बाहर आ जाएंगे।

एक बार फिर तिहाड़ जेल से छूटेंगे सत्येंद्र जैन

फिलहाल, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। इससे पहले 26 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को खराब स्वास्थ्य के चलते मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी थी। ताकि सत्येन्द्र जैन अपना अच्छे से इलाज करा सकें। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत आगे भी बढ़ा दी थी। लेकिन जब जेल से बाहर रहते हुए सत्येंद्र जैन ने फिर से सुप्रीम कोर्ट से जमानत आगे बढ़ाने की अर्जी लगाई तो यह अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने 18 मार्च 2024 को खारिज कर दी।

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन को आगे के लिए जमानत देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें तुरंत जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सत्येन्द्र जैन को वापिस तिहाड़ जेल लौटना पड़ा था। लेकिन अब ज़मानत के बाद सत्येंद्र जैन की रिहाई की रास्ता फिर साफ़ हो गया है।

2022 में गिरफ्तार हुए सत्येन्द्र जैन

मालूम रहे कि, दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री रहते सत्येन्द्र जैन पर घोटाले का आरोप है। ईडी ने सत्येन्द्र जैन पर शिंकजा कसते हुए उनपर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। वहीं ईडी ने सत्येन्द्र जैन से पूछताक्ष करते हुए 30 मई 2022 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद वह तिहाड़ जेल में अपने दिन काट रहे थे। फिलहाल, सत्येन्द्र जैन को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जेल से बाहर होंगे।

केजरीवाल और सिसोदिया पहले से ही जमानत पर बाहर

गौरतलब है कि, दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पहले ही जेल से बाहर चल रहे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली हुई है। वहीं केजरीवाल से पहले मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आ गए थे। जबकि केजरीवाल और सिसोदिया के अलावा संजय सिंह भी जमानत पर जेल से बाहर हैं। सत्येन्द्र जैन समेत आम आदमी पार्टी के चारो नेता ही पार्टी के सबसे बड़े कोर लीडर माने हैं।