दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी
Delhi Police Traffic Advisory Due To Kejriwal Going BJP Headquarter
Delhi Police Traffic Advisory: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और इसके बाद अपने पीए आरोपी बिभव कुमार के गिरफ्तार होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि, वह अपने विधायकों और सांसदों समेत पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ आज दोपहर 12 बजे बीजेपी के मुख्यालय जाएंगे। केजरीवाल के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के कई रास्तों को लेकर लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से इन रास्तों पर आने से बचने को कहा है।
दिल्ली के किन रास्तों पर आज जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है- दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात काफी ज्यादा व्यस्त रहेगा। डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन रास्तों पर जाने से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
केजरीवाल ने पीएम से कहा- सबको जेल में डाल दो
दरअसल, स्वाति मालीवाल मामले में पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम सीएम अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर लाइव आए थे। हालांकि, इस दौरान केजरीवाल ने स्वाती को लेकर कोई बातचीत नहीं की थी। केजरीवाल ने अपने आरोपी पीए का नाम जरूर लिया। वहीं केजरीवाल ने कहा कि वे अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ रविवार दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय जा रहे हैं। केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी से कहना है कि, आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक-एक करके गिरफ्तार करने और जेल में डालने से अच्छा है कि, बीजेपी मुख्यालय आ रहे नेताओं में जिसे चाहें उसे गिरफ्तार करवाकर जेल में डलवा सकते हैं।
दरअसल, केजरीवाल ने कहा- आप देख सकते हैं कि वे किस तरह से आम आदमी पार्टी के नेताओं के पीछे पड़ गए हैं. एक के बाद एक हमारे कई नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं। इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। सतेंद्र जैन को जेल में डाल दिया। संजय सिंह को जेल में डाल दिया। आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया। अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे। जो अभी विदेश से लौटे हैं। कुछ दिनों बाद सौरभ भारद्वाज को भी जेल डालेंगे। आतिशी को भी जेल में डालेंगे। मैं सोच रहा था कि ये हम सबको जेल में क्यों डालना चाहते हैं? हमारा कसूर क्या है? क्या हमारा कसूर ये है कि हमने लोगों के लिए अच्छे काम किए हैं। इसीलिए ये AAP के पीछे पड़े हैं और हम सब को जेल में डालना चाहते हैं।
केजरीवाल ने कहा- मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप यह 'जेल का खेल' खेल रहे हैं, कभी मनीष सिसोदिया, कभी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रहे हैं। मैं अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ रविवार दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय आ रहा हूं। आप जिसे चाहें उसे जेल में डाल सकते हैं। एक साथ जेल में डाल सकते हैं। आप क्या सोच रहे हैं कि ऐसा करके आप आम आदमी पार्टी को कुचलकर रख दोगे। ये करके देख लो। ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि आम आदमी पार्टी एक विचार है। लोगों के दिलों में आम आदमी पार्टी की विचारधारा है। आप आम आदमी पार्टी के जितने नेताओं को आप जेल में डालोगे, उससे 100 गुना ज्यादा नेता आम आदमी पार्टी के देश में पैदा हो जाएंगे।