CM केजरीवाल के आवास पर दिल्ली क्राइम ब्रांच; अब इस नए मामले में फंसे, आगे की कार्रवाई तय करने पहुंचे अधिकारी, VIDEO
Delhi Police Crime Branch On CM Arvind Kejriwal House AAP MLAs Case
CM Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब एक नए मामले में फंस गए हैं। BJP पर AAP विधायकों की खरीद का आरोप लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के आवास पर आगे की कार्रवाई तय करने के लिए पहुंची हुई है। क्राइम ब्रांच के ACP रैंक के अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद हैं। इससे पहले शुक्रवार रात भी क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के आवास पहुंची थी लेकिन तब केजरीवाल नहीं मिले।
दरअसल, इस पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच केजरीवाल को नोटिस देगी और उनसे आरोप को लेकर सवाल-जवाब करेगी। केजरीवाल से क्राइम ब्रांच सबूत मांगेगी। खासतौर से क्राइम ब्रांच ऑडियो रिकॉर्डिंग हासिल करना चाहेगी। क्योंकि केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने मीडिया से कहा था कि आप के पास ऑडियो रिकॉर्डिंग है। जिसमें बीजेपी AAP विधायकों का सौदा कर रही है। आतिशी का कहना था कि सही समय आने पर हम आडियो रिकॉर्डिंग सामने लाएंगे। बता दें कि, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच केजरीवाल के साथ-साथ मंत्री आतिशी को भी नोटिस जारी कर रही है।
एएनआई के हवाले से वीडियो
कहा था- 25 करोड़ देकर विधायक खरीद रही BJP
मालूम रहे कि, 27 जनवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर दावा किया था कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर है। उन्हें 25 करोड़ रुपये देने और साथ में चुनाव के लिए टिकट देने को भी कहा गया है केजरीवाल ने बताया था कि उनके विधायकों से कहा गया है कि, कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे और उसके बाद और विधायकों को तोड़ते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। वहीं केजरीवाल ने आगे कहा था कि, हमारी पार्टी के जिन 7 विधायकों से संपर्क किया गया है उनसे कहा गया है कि कुल 21 विधायकों से बात हो गई है। लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने (बीजेपी के लोगों ने) अभी तक 7 विधायकों से ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया है।
BJP ने कहा- झूठ बोलते हैं केजरीवाल
केजरीवाल के इस आरोप पर बीजेपी ने हाल ही दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को शिकायत दे दी थी कमिश्नर ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का यह मामला दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था। बीजेपी के सीनियर नेताओं का कहना था कि केजरीवाल बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस का झूठा आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल बिना सबूत के बीजेपी पर आरोप मढ़ते रहते हैं। बीजेपी की मांग थी कि मामले में जांच और कार्रवाई की जाये।