Delhi Police Catches Serial Killer Chandrakant Jha, the 'Butcher of Delhi' Who Challenged the Police

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा डेढ़ साल से फरार सीरियल किलर चंद्रकांत झा, पुलिस को चुनौती देने वाला 'द बुचर ऑफ दिल्ली'!

Delhi Police Catches Serial Killer Chandrakant Jha, the 'Butcher of Delhi' Who Challenged the Police

Delhi Police Catches Serial Killer Chandrakant Jha, the 'Butcher of Delhi' Who Challenged the Police

नई दिल्ली, 18 जनवरी: Delhi Police Arrests Serial Killer Chandrakant Jha: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डेढ़ साल से फरार चल रहे सीरियल किलर चंद्रकांत झा को गिरफ्तार कर लिया है। चंद्रकांत झा को तिहाड़ जेल के बाहर सिर कटी लाशें फेंकने के मामलों में 2007 में गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2023 में वह पैरोल पर जेल से बाहर आया और उसके बाद से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

स्पेशल कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस के साथ फरार आरोपियों की सूची साझा की थी, जिसमें चंद्रकांत झा का भी नाम था। चंद्रकांत झा ने 2006-07 के दौरान कई लोगों की हत्या कर उनकी सिर कटी लाशें तिहाड़ जेल के बाहर फेंकी थीं। इसके साथ ही, वह एक चिट्ठी भी छोड़ता था, जिसमें दिल्ली पुलिस को उसे पकड़ने की चुनौती दी जाती थी।

2007 में पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने उसे अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया था। तीन मामलों में अदालत ने उसे फांसी और उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, 2023 में वह पैरोल पर बाहर आया और वापस जेल नहीं लौटा। जब जेल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो क्राइम ब्रांच ने उसकी तलाश शुरू की।

एडिशनल कमिश्नर संजय सेन की देखरेख में एसीपी रमेश लंबा और इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन की टीम ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, उसकी फरारी के दौरान छिपने के ठिकानों और मददगारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

नेटफ्लिक्स पर बनी थी डॉक्यूमेंट्री

सीरियल किलर चंद्रकांत झा का किरदार 2022 में नेटफ्लिक्स पर 'द बुचर ऑफ दिल्ली' (The Butcher of Delhi) नामक डॉक्यूमेंट्री में भी दिखाया गया था। इस डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया गया था कि वह किस तरह अपने अपराधों को अंजाम देता था और पुलिस कैसे उसे पकड़ने में सफल रही।