महीनों तक रेप, पत्नी अबॉर्शन पिल्स देती; दिल्ली के सीनियर अफसर ने ये क्या कर दिया? नाबालिग लड़की को पैनिक अटैक आ रहे
Delhi Officer Rapes Minor Girl Many Months Kejriwal Suspend Order
Delhi Officer Rapes Minor Girl: दिल्ली सरकार के एक सीनियर अफसर ने अपने मृत दोस्त की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी की हर हद पार कर दी। अफसर पर लड़की का महीनों तक रेप करने का आरोप है. लड़की अफसर के आवास पर ही उसके साथ रह रही थी। वहीं हैरानी की बात यह है कि, इस सबमें अफसर की पत्नी ने भी उसका साथ दिया। बताया जा रहा है कि, रेप के दौरान अफसर की पत्नी ने पीड़िता को अबॉर्शन पिल्स दीं यानि गर्भपात की गोलियां खिलाईं। अफसर और उसकी पत्नी द्वारा पीड़िता को धमकाया भी गया।
फिलहाल, अब इस शर्मनाक मामले का खुलासा होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने तत्काल प्रभाव से उक्त अफसर को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं केजरीवाल ने इस मामले में मुख्य सचिव से आज शाम 5 बजे तक रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
इधर दिल्ली पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी अफसर और उसका साथ देने वाली उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि, आरोपी अफसर और उसकी पत्नी के खिलाफ बुराड़ी थाने में मामला दर्ज हुआ है और पूछताछ की जा रही है और मामले में जो भी अन्य गवाह या आरोपी होगा उसको भी जांच का हिस्सा बनाया जाएगा।
डीसीपी कलसी ने बताया कि, 17 वर्षीय लड़की के पिता की मौत अक्टूबर 2020 में हो गई थी। घर-परिवार में मातम और उदासी के माहौल के चलते परिवार वालों ने लड़की को आरोपी अफसर के साथ उसके घर रहने के लिए भेज दिया। क्योंकि लड़की के पिता के साथ उक्त अफसर की पारिवारिक दोस्ती हो रखी थी। डीसीपी ने बताया, आरोप है कि नवंबर-दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में अफसर ने उसके साथ रेप किया और इस दौरान लड़की ने जब अफसर की पत्नी को पूरी बात बताई तो उसने लड़की को धमकाया और उसे गर्भपात की गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
डीसीपी के अनुसार, पीड़ित लड़की ने अपनी मां को कहा कि वह अफसर के घर पर अब और नहीं रहेगी और इसके बाद वह अपने घर मां के पास चली आई। लेकिन लड़की इतने तनाव और दबाव में रही कि उसकी हालत बिगड़ने लगी. लड़की को पैनिक अटैक आने लगे। जिसके बाद उसे अगस्त के पहले हफ्ते में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। यहीं पर इलाज और जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस को अस्पताल से ही 12 तारीख के आसपास सूचना मिली। डीसीपी ने बताया कि, डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक लड़की विस्तरत रूप से बयान देने के लिए अभी फिट नहीं है। हालांकि, लड़की की हालत स्थिर है।
दिल्ली महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया
इधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले का संज्ञान लिया है। मालीवाल ने कहा कि, महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक के पद पर लंबे समय तक तैनात सरकारी अधिकारी पर नाबालिग लड़की से बलात्कार करने और उसके गर्भवती होने पर अधिकारी और उसकी पत्नी पर गर्भपात कराने की कोशिश करने का आरोप है। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। हम दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी कर रहे हैं क्योंकि हम जानना चाहते हैं कि उसके खिलाफ क्या शिकायते हैं और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? स्वाति मालीवाल ने कहा कि, जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना है वही दरिंदा बन जाएगा तो बेटियां कहां जाएंगी।
लड़की से मिलने पहुंची मालीवाल तो रोका गया, धरने पर बैठीं
वहीं जब स्वाति मालीवाल अस्पताल में भर्ती पीड़ित लड़की से मिलने पहुंची तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। जिसके बाद मालीवाल अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गईं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि, मुझे लड़की से मिलने से क्यों रोका जा रहा है ? क्या छुपाने की कोशिश हो रही है? अस्पताल का प्रशासन मुझे नाबालिग पीड़िता से मिलने से रोक रहा है। गार्ड कह रहे हैं पुलिस ने मना किया है। ये चल क्या रहा है?