Delhi Narcotics Caught Smack Smuggler: बरेली में Delhi Narcotics के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर अकरम डान, Petrol Pump पर डाल रहा था पेट्राेल

Delhi Narcotics Caught Smack Smuggler: बरेली में Delhi Narcotics के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर अकरम डान, Petrol Pump पर डाल रहा था पेट्राेल

Delhi Narcotics Caught Smack Smuggler

Delhi Narcotics Caught Smack Smuggler: बरेली में Delhi Narcotics के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर अकरम डान,

बरेली। Delhi Narcotics Caught Smack Smuggler: दिल्ली की नॉरकोटिक्स की टीम ने स्मैक तस्कर को एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1.5 किलोग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। आरोपी के परिजन नारकोटिक्स के अधिकारियों से छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा।

दिल्ली की नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला ऊंचा निवासी अकरम बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप किसी अन्य व्यक्ति को देने वाला है। शुक्रवार को टीम ने ऊंचा मोहल्ला में आरोपी अकरम के घर पर छापामारा। तलाशी के दौरान टीम ने अकरम को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 1.5 किलोग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि उसके साथी अबरार, शोएब उर्फ बैंगन आदि भी काम करते हैं। टीम अबरार और शोएब का भी ठिकाना तलाशती रही, लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद टीम अकरम को लेकर दिल्ली चली गई।

मुखबिरी के शक में हो चुकी है गोलीबारी

मुखबिरी के शक में फरीदपुर में 16 जून को एक स्मैक तस्कर ने फायरिंग की थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। आरोपी मौके से भाग गया था। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई थी। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में काफी समय तक चला था।

तस्करी की काली कमाई से बना लिया है साम्राज्य

काली कमाई से तस्करों ने कस्बा फरीदपुर में ही नहीं देहात में भी कृषि भूमि को खरीद लिया है। कुछ तस्करों ने रोड के आसपास जमीन खरीद कर प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम शुरू कर दिया है। फरीदपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम जोरों पर चल रहा है, जिनमें कुछ तस्कर भी शामिल हैं। क्षेत्र में पुलिस और तस्करों का गठजोड़ चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस को इस संबंध में अब तक जानकारी नहीं है कि नारकोटिक्स की टीम आरोपी को कब ले गई।