Delhi Mukherjee Nagar Building Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगी, बिल्डिंग पर लटके स्टूडेंट्स, भयानक VIDEO देखिए
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

दिल्ली से भयानक तस्वीर; कोचिंग हब मुखर्जी नगर में आग लगी, बिल्डिंग पर तार से लटके स्टूडेंट्स, VIDEO देखिए

  Delhi Mukherjee Nagar Building Fire

Delhi Mukherjee Nagar Building Fire

Delhi Mukherjee Nagar Building Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर में आज एक भयावह घटना घटने से टल गई। इस घटना में कई जिंदगियां तबाह हो सकती थीं। दरअसल, मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में वीरवार दोपहर भीषण आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर है। जहां घटना के वक्त तमाम स्टूडेंट्स मौजूद थे जो आनन-फानन में खिड़कियों से निकल एक तार पर लटककर नीचे कूदते दिखे। खिड़कियों से धुंए का तेज गुबार उठ रहा था।

इधर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाडियां मौके पर पहुंचीं। दमकल के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। साथ ही राहत की बात यह है कि, सभी स्टूडेंट्स सुरक्षित हैं। साथ ही अन्य लोगों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी आग

दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि, बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी। आग बिल्डिंग के बिजली मीटर में लगी और इसके बाद तेज धुआं फ़ैल गया और अफरा-तफरी मच गई। पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि, घटना के वक्त फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बिल्डिंग से निकलने के दौरान कुछ छात्रों को हल्की चोटें आईं हैं। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कोचिंग हब है दिल्ली का मुखर्जी नगर

आपको जानकारी हो कि, दिल्ली का मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर हब है। यहां सिविल सर्विसेज से लेकर तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले तमाम कोचिंग सेंटर मौजूद हैं। मुखर्जी नगर में देश के कोने-कोने से स्टूडेंट पहुंचते हैं और सालों-साल रहकर अपने करियर की तैयारी में जुटे रहते हैं।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न केस; बृज भूषण सिंह पर चार्जशीट दाखिल; मगर फिर भी मिल गई यह बड़ी खुशखबरी!