Arvind Kejriwal CBI News- केजरीवाल को CBI गिरफ्तार करेगी; मंत्री आतिशी का बड़ा दावा
BREAKING

केजरीवाल को CBI गिरफ्तार करेगी; मंत्री आतिशी का बड़ा दावा, कहा- AAP नेताओं के पास मैसेज आया, इंडिया गठबंधन छोड़ने को कहा

Delhi Minister Atishi Says CBI Will Arrest Arvind Kejriwal

Delhi Minister Atishi Says CBI Will Arrest Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal CBI News: एक तरफ जांच एजेंसी ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आज 7वीं बार समन जारी कर दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताक्ष के लिए 26 फरवरी को बुलाया है तो वहीं दूसरी तरफ अब आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने एक बड़ा दावा किया है। आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को CBI गिरफ्तार करेगी। आतिशी ने प्रैस वार्ता करते हुए यह बात कही।

आतिशी ने कहा कि, INDIA गठबंधन की एकता से बीजेपी डर गई है। इसीलिए जब से INDIA गठबंधन के तहत काँग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में सीट शेयरिंग का मामला लगभग निष्कर्ष पर पहुंचा है और मीडिया में इस बारे में खबर चल रही है कि किसी भी वक्त सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी। तब से AAP नेताओं को मैसेज आया है कि अगर AAP ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो सीएम अरविंद केजरीवाल को दो दिनों में CBI से CrPC के Section 41 A का नोटिस आएगा और नोटिस के 1-2 दिन बाद CBI और ED दोनों द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। मतलब 'इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ने पर 3-4 दिनों में केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की धमकी दी जा रही है।

अरविंद केजरीवाल डरने वाले नहीं

आतिशी ने कहा कि, आज हम मीडिया के सामने बीजेपी से यह कहना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल और हम इनकी जेल भेजने की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। अगर ये AAP के सभी नेताओं और विधायकों को भी जेल में डाल देंगे तो AAP का एक-एक कार्यकर्ता नेता के तौर पर खड़ा हो जाएगा और देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा।