स्वाति मालीवाल साजिश का चेहरा; AAP ने अपनी ही नेता के खिलाफ खुला मोर्चा खोला, मंत्री आतिशी ने कहा- केजरीवाल को फंसाना था
Delhi Minister Atishi On Swati Maliwal Assault Case News Update
Atishi on Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने की शिकायत दिल्ली पुलिस में दी है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्वाति मालीवाल की अपनी ही पार्टी AAP ने उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल या पार्टी के नेताओं की तरफ से स्वाति मालीवाल को घेरा जा रहा है। इस बीच मंत्री आतिशी ने इस पूरे मामले पर प्रेस वार्ता भी की है और स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले पर बड़ा बयान दिया है।
मंत्री आतिशी का कहना है कि जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है। इसी के चलते बीजेपी ने साजिश रची। जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। स्वाति मालीवाल बिना सूचना और बिना अपॉइंटमेंट लिए सीएम आवास पहुंची। स्वाति मालीवाल का इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन उस वक्त सीएम वहां नहीं थे इसलिए वह बच गए। लेकिन इसके बाद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगा दिया। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके साथ मारपीट की गई।
मंत्री आतिशी ने कहा कि, आज जो वीडियो सामने आया है, उसने स्वाति मालीवाल का झूठ देश के सामने उजागर कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सीएम आवास के ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हैं और वहां सुरक्षा कर्मियों और विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमकी दे रही हैं। वहीं वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल के न तो कपड़े फटे हुए हैं और न ही उन्हें कोई चोट लगी है।
इससे पहले आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात कबूली थी और खुलकर विभव कुमार का नाम लिया था और कहा था कि केजरीवाल इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। संजय सिंह का कहना था कि, स्वाती आप की पुरानी और बड़ी नेता हैं। हम उनके साथ खड़े हैं। विभव कुमार को लेकर संजय सिंह का कहना था कि, हम ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करते। फिलहाल विभव कुमार केजरीवाल के साथ ही नजर आ रहे हैं।
- atishi on swati maliwal
- delhi cm house video viral
- swati maliwal video viral
- swati maliwal at tis hazari court
- delhi cm arvind kejriwal
- vibhav kumar fir registered
- swati maliwal assault case fir
- swati maliwal statements update
- swati maliwal assault case update
- aap rajya sabha mp swati maliwal
- delhi police on swati maliwal
- swati maliwal arrives at aiims
- fir against kejriwal pa vibhav kumar
- kejriwal pa vibhav kumar fir
- kejriwal pa bibhav kumar fir