IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर मिलेगा दिल्ली मेट्रो का टिकट, तीन महीने पहले बुक करने की भी मिलेगी सुविधा
One India - One Ticket
One India - One Ticket: भारत में रेलवे और मेट्रो दोनों से सफर करने वाले यात्रियों की मौज आने वाली है. वन इंडिया वन टिकट की धांसू सुविधा लांच होने के बाद अब ट्रेन और मेट्रो दोनों का टिकट कई महीने पहले साथ में बुक किया जा सकेगा और सफर को बेहद आसान बनाया जा सकेगा. आईआरसीटीसी और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कर दी है. आइए जानते हैं इसके बारे में..
भारतीय रेलवे और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई फेसिलिटीज लाती रहती हैं. अब इसी क्रम में आईआरसीटीसी और डीएमआरसी ने मिलकर वन इंडिया वन टिकट को लांच किया है. बता दें कि रेलवे की मुख्य लाइन और वहां से जुड़ी मेट्रो से यात्रियों को सुविधानक यात्रा देने के लिए यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर इलाके में शुरू की गई है.
वन इंडिया वन टिकट के तहत यात्री जैसे आईआरसीटीसी से ट्रेन की टिकट बुक करते हैं, अब रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की टिकट भी उसी दौरान आईआरसीटी की वेबसाइट या मोबाइल एप से बुक कर पाएंगे. और खास बात है कि दिल्ली मेट्रो क्यू आर कोड वाला यह टोकन बुक होने के साथ ही यात्री की ऑनलाइन ट्रेन की टिकट पर दिखाई भी देगा, ताकि उस पर दर्ज मेट्रो ट्रेन के क्यूआर कोड से दिल्ली मेट्रो में सफर किया जा सके. इस तरह ट्रेन से उतरने के बाद यात्री को मेट्रो में टिकट लेने के लिए अलग से लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. बल्कि उसी बुक्ड टिकट से आसान सफर हो सकेगा.
4 महीने पहले बुक करा सकेंगे टिकट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि मेट्रो की ये क्यू आर कोड बेस्ड टिकट्स 120 दिन पहले यानि करीब 4 महीने पहले तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक की जा सकेंगी और अगले 4 दिन तक वैलिड रहेंगी. ताकि अगर ट्रेन लेट भी हो रही है तो भी यह टिकट बर्बाद न जाए और यात्री इसका लाभ उठा सकें.
इलेक्ट्रोनिक स्लिप पर रहेगी प्रिंटेड
दिल्ली मेट्रो की यह क्यूआर कोड वाला टोकन यात्री की आईआरसीटीसी की इलेक्ट्रोनिक रिजर्वेशन स्लिप पर भी प्रिंटेड होगा. यह एक यात्री के लिए एक क्यूआर कोड के आधार पर होगा. बता दें कि सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम, आईआरसीटीसी और मेट्रो की ओर से यह पहली बार किया जा रहा है. इससे यात्रियों को बड़ा लाभ होगा. इसका बीटा वर्जन लांच कर दिया गया है. इस दौरान आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन, डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार ने कहा कि बीटा वर्जन की सफलता के बाद इसका रेगुलर वर्जन भी जल्द ही लांच कर दिया जाएगा.
अभी तक ये है नियम
अभी तक दिल्ली मेट्रो में सिंगल जर्नी टिकट यात्रा के दिन ही बुक किया जा सकता है जो सिर्फ उसी दिन के लिए वैध भी होता है. लेकिन अब इस सुविधा के बाद रेलवे की टिकट के साथ बुक करने पर यह 120 दिन के लिए वैध टिकट की भी सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं टिकट कैंसिलेशन की सुविधा भी फ्लेक्सिबल रहेगी.