31 दिसंबर की रात के लिए दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला; नए साल के जश्न से पहले एडवाइजरी पढ़ लें, वरना फिर पछताएंगे
Delhi Metro New Year Eve Advisory 2024 Latest Update
Delhi Metro New Year Eve Advisory: नया साल आ रहा है। जहां इस खास अवसर पर जश्न मनाने को लेकर लोगों की प्लानिंग शुरू हो गई है। या यूं कहें कि लोगों ने प्लानिंग कर भी ली है कि उन्हें कहां इकट्ठा होना है, कहां शामिल होना है और कहां जश्न मनेगा। लोग 31 दिसंबर की रात को बाहर अलग-अलग जगहों पर मौज-मस्ती के साथ पार्टियां करते दिखेंगे। इस कारण से सड़कों और पब्लिक प्लेसों पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी। जहां इसी भीड़भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसलिए यदि आप दिल्ली-एनसीआर में हैं और जश्न मनाने के लिए मेट्रो के सहारे बाहर निकल रहे हैं तो आपको पहले एडवाइजरी पढ़ लेनी चाहिए।
दिल्ली मेट्रो के इस स्टेशन से बाहर नहीं निकल पाएंगे
दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने नए साल से पहले 31 दिसंबर की रात के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो लोग राजीव चौक स्टेशन पर उतरकर एग्जिट करना चाहते हैं, वो सिर्फ रात 9 बजे तक ही एग्जिट हो पाएंगे। फिर इसके बाद नहीं। हालांकि, राजीव चौक स्टेशन में एंट्री के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजीव चौक स्टेशन पर आखिरी मेट्रो तक यात्रियों को एंट्री मिलेगी।
पुलिस की सलाह के बाद फैसला
दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने बताया कि, पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार यह फैसला लिया गया है क्योंकि 31 दिसंबर की रात को नए साल के आने का जश्न मनेगा और ऐसे में काफी ज्यादा भीड़भाड़ होगी। भीड़भाड़ को कम करने के लिए ही रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट सुविधा बंद कर दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो का कहना है कि लोगों से अनुरोध है कि वे एडवाइजरी अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। हालांकि दूसरे मेट्रो स्टेशनों पर टाइमिंग पहले की तरह ही रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन दिल्ली के कनॉट प्लेस सर्कल में आता है और यहां से दिल्ली मेट्रो की सबसे बिजी येलो और ब्लू लाइन गुजरती है। इसके अलावा नया साल सेलिब्रेट करने के लिए हर साल भारी संख्या में लोग कनॉट प्लेस जाते हैं। इसी के चलते दिल्ली मेट्रो को यह फैसला लेना पड़ा है।
As advised by the police authorities, to ease overcrowding on New Year's Eve (31st December 2023), EXIT from Rajiv Chowk Metro station will NOT be allowed from 9PM onwards. However, entry of passengers will be allowed till departure of last train from Rajiv Chowk Metro station. pic.twitter.com/xOzlbxBkXt
नए साल के जश्न पर दिल्ली पुलिस की तैयारियां
दिल्ली में नया साल का जश्न बड़े धूम-धड़ाके से मनता है। एक तरफ पारिवारिक तौर पर लोग जश्न मनाने के लिय निकलते हैं तो वहीं दूसरी तरफ जश्न को लेकर युवाओं की टोली दिल्ली की सड़कों पर झूमती हुई नजर आती है। हो-हल्ला और हुड़दंग भी होता है। इसलिए दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न पर हर साल की तरह इस साल भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। खासतौर से दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और उन जगहों पर ज्यादा तैनाती की है, जहां पर लोगों की भीड़ 31 की शाम के बाद जुटनी शुरू होती है। वहीं दिल्ली पुलिस ने नए साल से पहले सुरक्षा के लिए डीसीपी ईस्ट कार्यालय में क्लब, बार और रेस्तरां के मालिकों और प्रबंधकों के साथ बैठक की है।
DCP पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोथ ने बताया कि हमने सभी मॉल, क्लब, बार और रेस्तरां के मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें नए साल के लिए पुलिस की तैयारियों के बारे में बताया है। मलिकों को समझाया है कि उन्हें क्या-क्या करने की जरूरत है और किस प्रकार की सावधानियां बरतनी है... पार्किंग को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।