Delhi-Meerut Expressway School Bus-Car Accident| दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भयानक सड़क हादसा, स्कूल बस और TUV की टक्कर में 6 की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 'मौत' बनकर दौड़ी स्कूल बस; रॉंग साइड से आ रही थी, TUV को उड़ाया, 6 मरे, कार की बॉडी में फंसी डेड बॉडीज

Delhi-Meerut Expressway School Bus-Car Accident

Delhi-Meerut Expressway School Bus-Car Accident

Delhi-Meerut Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक बेहद ही भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कूल बस और TUV कार में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद TUV कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले TUV कार की पिच्ची हुई बॉडी में ही चिपक गए थे। लोगों के शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाले जा सके. मौके का पूरा मंजर बहुत ही खौफनाक था। जिन लोगों ने भी पास से पूरे मंजर को देखा वो दहल गए।

बतादें कि, 6 लोगों की मौत के साथ हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गनीमत इतनी है कि, हादसे के वक्त स्कूल बस में केवल ड्राइवर मौजूद था। स्कूल के बच्चे नहीं थे। अगर बच्चे भी बस में होते तो मरने वालों का आंकड़ा भयावह हो सकता था। फिलहाल, बस का ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को पकड़ लिया है।

बस ड्राइवर रॉंग साइड से आ रहा था

इस भीषण हादसे में पूरी गलती स्कूल बस ड्राइवर की रही है। जो कि रॉंग साइड से आ रहा था। ड्राइवर के रॉंग साइड से आने के चलते ही स्कूल बस और कार में टक्कर हुई। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। स्कूल बस का ड्राइवर दिल्ली गया हुआ था और वहां से CNG से भरवाकर वापिस लौट रहा था।

लेकिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वह रॉंग साइड से आया। इसी बीच मेरठ से आ रही TUV कार की स्कूल बस के साथ आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई और इस हादसे में 6 लोग मारे गए। जबकि दो घायल हुए। पुलिस ने बताया कि,  TUV कार में कुल 8 लोग सवार थे जो गुरुग्राम जा रहे थे। पुलिस ने जानकारी दी कि, जिन छह लोगों की मौत हुई है। उनमें दो बच्चे, दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

नोएडा की बताई जा रही स्कूल बस

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल स्कूल बस नोएडा के एक निजी स्कूल की है। बस में नोएडा का नंबर है। पुलिस ने कहा कि, अगर स्कूल बस रॉंग साइड में नहीं आती तो यह हादसा नहीं होता। इस हादसे में स्कूल बस ड्राइवर की पूरी गलती है। जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और छानबीन के साथ उचित कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हादसे के दो वीडियोज

जब टक्कर हुई

 

टक्कर के बाद का मंजर (नोट- विचलित हो सकते हैं आप)