बोनट पर लटका रहा शख्स और दौड़ती रही SUV कार; दिल्ली की सड़कों पर ये क्या? VIDEO खौफनाक है
Delhi Man Dragged On SUV Car Bonnet
Delhi Man Dragged On SUV Car Bonnet: आजकल कार चालक सड़क पर ऐसे निकलते हैं जैसे लोगों की जान लेने के लिए निकले हों। ये अपनी तेज रफ्तारी और रौब में एक अलग ही नशे में चलते हैं। इन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कोई मरे या जिए। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में रविवार रात एक टैक्सी ड्राइवर को तेज रफ्तार एसयूवी कार चालक ने बोनट पर लटकाए रखा। टैक्सी ड्राइवर बोनट पर लटका हुआ था और चालक एसयूवी कार को सड़क पर दौड़ाने में जुटा पड़ा था। टैक्सी ड्राइवर करीब 2-3 किलोमीटर तक यूं ही कार के बोनट पर लटका रहा। इस बीच उसने जैसे-तैसे बोनट पर खुद को संभालने की कोशिश की।
फिलहाल, टैक्सी ड्राइवर सुरक्षित है। दिल्ली पुलिस ने पीछा करते हुए एसयूवी कार चालक को रोका था और जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर कार के बोनट से नीचे उतर पाया। समझिए अगर कहीं टैक्सी ड्राइवर बोनट से फिसल जाता तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आरोपी एसयूवी कार चालक गिरफ्तार कर लिया है। कार बिहार की है जो किसी नेता की बताई जा रही है। घटना के वक्त जो चालक कार चला रहा था उसकी पहचान रामचंद कुमार के रूप में हुई है। आरोपी रामचंद कुमार नशे में था। वहीं पीड़ित की पहचान चेतन के रूप में हुई है।
पीड़ित चेतन से बताया कि, वह एक टैक्सी ड्राइवर है। बीती रात वह एक यात्री को छोड़कर वापिस लौट रहा था। इस बीच वह जैसे ही आश्रम चौक के पास पहुंचा तो एसयूवी कार ने उसकी कार को तीन बार हिट किया। चेतन ने बताया कि, इसके बाद जब उसने अपनी कार से उतरकर एसयूवी कार चालक को रोकने की कोशिश की और कार के सामने जाकर खड़ा हो गया तो इस बीच चालक रुका नहीं और उसने कार आगे बढ़ा दी। जहां ऐसा होने पर वह कार के बोनट पर लटक गया। लेकिन उसके बोनट पर लटके होने के बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी और आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक उसे बोनट पर लटकाए हुए कार चलाता रहा। वहीं इस बीच रास्ते में मौजूद एक पीसीआर ने जब उसे कार पर लटके देखा तो पीछा करते हुए कार रुकवाई और तब जाकर वह नीचे उतर पाया। चेतन का कहना है कि एसयूवी कार चालक काफी ज्यादा नशे में था।
वीडियो देखिए(एएनआई के हवाले से)