दिल्ली शराब घोटाले में बड़ा एक्शन; ED के असिस्टेंट डायरेक्टर पर CBI का शिकंजा, 5 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप
Delhi Liquor Scam ED Officer Bribe CBI Action
Delhi Liquor Scam ED Officer Bribe: AAP नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से जुड़े दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी पर सीबीआई का बड़ा एक्शन हुआ है। ईडी अधिकारी पर 5 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत नामजद कर लिया है और शिकंजा कसते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। ईडी अधिकारी की पहचान पवन खत्री के रूप में हुई है। पवन खत्री प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में सहायक निदेशक यानि असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात था।
नाम हटाने के लिए शराब कारोबारी से ली रिश्वत
बताया जा रहा है कि, ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री ने मामले में आरोपी अमनदीप ढल नाम के एक शराब कारोबारी से 5 करोड़ की रिश्वत ली। यह रिश्वत इसलिए दी गई ताकि मामले में चल रही ईडी की जांच में अमनदीप ढल का नाम हट सके। वहीं बताया जाता है कि इस मामले में खत्री और ढल के साथ CBI ने एअर इंडिया के सहायक महाप्रबंधक दीपक सांगवान, क्लेरिजेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विक्रमादित्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स और 2 अन्य- ईडी में एक यूडीसी नितेश कोहर और बीरेंद्र पाल सिंह को भी नामजद किया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि, पिछले महीने खत्री और अन्य आरोपियों के यहां छापेमारी भी हो चुकी है।
सीबीआई और ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल
बतादें कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सिसोदिया को लेकर सीबीआई और ईडी दोनों ने ही राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल कर रखी है। सीबीआई ने सिसोदिया 26 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने सिसोदिया को इस मामले में नौ मार्च को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले को लेकर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीबीआई और ईडी दोनों केस में सिसोदिया की जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है। वहीं सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग पड़ी है।