Delhi Nehru Stadium- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हादसा; पंडाल गिरने से कई लोग दबे, पुलिस-फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हादसा; पंडाल गिरने से कई लोग दबे, रेस्क्यू करने के लिए पुलिस-फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

Delhi Jawahar Lal Nehru Stadium Pandal Collapsed News Update

Delhi Jawahar Lal Nehru Stadium Pandal Collapsed News Update

Jawahar Lal Nehru Stadium: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा हादसा हुआ है। स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास एक पंडाल अचानक टूटकर नीचे गिर गया। बताया जाता है कि, पंडाल लगाया जा रहा था यानि निर्माणाधीन था। पंडाल गिरने से 8 से 10 लोगों के मलबे के नीचे दबने की खबर सामने आई है।

हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद पुलिस-फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन टीम मौके पर पहुंच गई थी। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और मलबे में दबे हुए लोग तलाशे गए और बाहर निकाले गए। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की गाडियां मौके पर मौजूद रहीं।

स्टेडियम के गार्ड ने कहा- खाना खा रहे थे मजदूर

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर के गेट पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने पंडाल गिरने के हादसे पर बताया कि स्टेडियम में बीते दो-तीन दिनों से पंडाल लगाने का काम चल रहा था। कई मजदूर पंडाल लगाने का काम कर रहे थे। वहीं जब पंडाल गिरा तो उस बीच मजदूर खाना खाने के लिए बैठे हुए थे और कुछ मजदूर बाहर आ जा रहे थे। जिसके चलते कम मजदूर ही पंडाल के नीचे दबे और उनका बचाव हो गया। वरना यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। फिलहाल दिल्ली पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

Delhi Jawahar Lal Nehru Stadium Pandal Collapsed News Update
Delhi Jawahar Lal Nehru Stadium Pandal Collapsed News Update