बिग ब्रेकिंग: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार, देखें इस मामले में क्या कहा
- By Krishna --
- Monday, 30 May, 2022
Delhi Health Minister arrested in money laundering case, see what he said in this matter
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे दिल्ली की आप सरकार को बड़ा झटका लगा है। बताया जाता है कि सत्येंद्र जैन पर 4.81 करोड़ रुपए के घपले का आरोप हैं। इधर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट कहा है कि पिछले 8 साल से ईडी द्वारा केस चलाया जा रहा है, और समय-समय पर जब भी ईडी ने श्री जैन को बुलाया, तभी उन्होंने हाजिर होकर जांच में सहयोग किया। ये सब राजनीति का खेल है।
दूसरी तरफ इनकी पत्नी पूनम जैन ने अर्थ प्रकाश से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्ष से इस केस की छानबीन चल रही है। इस मामले में ईडी को पूरा सहयोग दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पूरी मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ा जाएगा और बिलकुल साफ होकर केस से बाहर निकलेंगे।
ज्ञात रहे कि गत रविवार को धर्मशाला से सोमवार तड़के सतेंद्र जैन दिल्ली वापस लौटे थे। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।