दिल्ली के GTB अस्पताल में अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी; इलाज के लिए भर्ती मरीज का मर्डर, हमलावर 18 साल का बताया जा रहा
Delhi GTB Hospital Patient Shot Dead Firing Crime News Latest
Delhi GTB Hospital Firing: राजधानी दिल्ली में एक बड़ी घटना हुई है। दिल्ली के GTB अस्पताल में अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. इस हमले में अस्पताल में भर्ती एक मरीज को मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि, करीब 18 साल के एक हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी से अस्पताल में हड़कंप मच गया। अचानक गोलियां चलने से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों की जान भी हलक में आ गई। फिलहाल, आरोपी हमलावर अभी फरार है। सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की पहचान की जा रही है और उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी है। वहीं मारे गए मृतक मरीज की पहचान रियाजुद्दीन के रूप में हुई है।
घटना पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरी घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। घटना पर शाहदरा के एडिशनल डीसीपी विष्णु शर्मा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, "शाम करीब 4:20 बजे जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 से पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें सूचना दी गई थी कि कोई एक मरीज को गोली मारकर भाग गया है। सूचना मिलने पर हमारी टीम यहां आई और पाया कि मरने वाले व्यक्ति का नाम रियाजुद्दीन था और वह खजूरी खास का रहने वाला था।
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि पांच खाली गोली के खोखे मिले हैं। कोई रंजिश थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की पहचान की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि, रियाजुद्दीन पेट के संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। करीब 18 साल का एक व्यक्ति वार्ड में गया और मृतक पर फायरिंग कर दी।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG पर सवाल उठाए
जीटीबी अस्पताल की घटना को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं सभी अस्पतालों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। सौरभ भारद्वाज ने घटना को लेकर LG पर सवाल उठाए हैं। भारद्वाज ने कहा- LG साब, आपके आने के बाद पिछले दो साल में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है ।अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ ख़त्म हो गया है । दिन दहाड़े अस्पताल में घुस के गोलियाँ चल रही है।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा - कभी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस के सामने हत्या होती है, पुलिस के जवान देखते रहते हैं। कभी कोर्ट के सामने वकील को गोली मारी जाती है। जंगपुरा में दिन दहाड़े घर में घुस कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या हो रही है। दिल्ली ने दिन दहाड़े CCTV के सामने हत्या अब आम बात होती जा रही है. अपराधी बेख़ौफ़ हैं।दिल्ली पुलिस को राजनैतिक इस्तेमाल के चलते उसे बर्बाद कर दिया गया है।