Delhi Govt Will Give 5000 Rupees Every Month To Construction Workers

केजरीवाल का ऐलान: दिल्ली में इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, ट्वीट कर लिखी ऐसी बात

Delhi Govt Will Give 5000 Rupees Every Month To Construction Workers

Delhi Govt Will Give 5000 Rupees Every Month To Construction Workers

Delhi Govt Will Give 5000 Rupees Every Month To Construction Workers : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) को देखते हुए निर्माण गतिविधियों (Construction Activities) पर रोक लगा दी गई है और ऐसे में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने श्रमिकों (Construction Workers) के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है| केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए यह ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार प्रत्येक श्रमिकों को तबतक हर महीने 5000 रुपए देगी, जबतक निर्माण गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी|

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली भर में निर्माण गतिविधियों को रोक (Delhi Construction Activities Stop) दिया गया है। इसलिए मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को इस अवधि के दौरान प्रत्येक निर्माण श्रमिक को वित्तीय सहायता के रूप में 5000 रुपये प्रति माह देने का निर्देश दिया है| प्रत्येक श्रमिक को यह वित्तीय सहायता राशि तबतक मिलती रहगी जबतक निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं है|''

यह पढ़ें - आसमान से गिरे, कहां अटके? डिप्टी SP को दरोगा बनाया गया, CM योगी ने की ये कमाल की कार्रवाई, पूरा मामला कुछ ऐसा है

Delhi Govt Will Give 5000 Rupees Every Month To Construction Workers
Delhi Govt Will Give 5000 Rupees Every Month To Construction Workers

दिल्ली सरकार का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप

इधर, दिल्ली सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर केंद्र पर आरोप भी लगाया है| दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी गलती के लिए किसानों से माफी मांगनी चाहिए। आज पंजाब में पराली केंद्र के कारण जल रही है क्योंकि केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए समर्थन नहीं किया| अगर केंद्र ने सहयोग किया होता तो आज पंजाब में पराली की घटनाएं आधी हो चुकी होतीं|

दिल्ली के लोगों से अपील

वहीं, दिल्ली सरकार ने यहां के लोगों से अपील भी की है| दिल्ली सरकार ने कहा कि लोगों से अपील है कि यदि संभव हो तो वह घर से ही अपना काम करें और निजी वाहन निकालने से बचें। 50% प्रदूषण वाहनों से होता है।