दिल्ली में केजरीवाल सरकार का दिवाली तोहफा; कर्मचारियों को मिलेगा इतना बोनस, CM ने घोषणा की... VIDEO
Delhi Govt Employees Diwali Bonus CM Arvind Kejriwal Diwali Gift
Delhi Employees Diwali Bonus: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दे दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि इस दिवाली ग्रुप बी के गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी के कर्मचारियों को 7000 रुपये बोनस दिया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने बताया कि, दिल्ली में उनकी सरकार के अंतर्गत लगभग 80,000 ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारी हैं। इन सभी कर्मचारियों को 7000 रुपये बोनस देने में कुल 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम ने बोनस की घोषणा के साथ सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, सरकार के सभी कर्मचारी मेरे परिवार का ही एक हिस्सा हैं। हमारी सरकार हमेशा से कर्मचारियों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने में रही है. केजरीवाल ने कहा कि, सरकार की तरफ जब कर्मचारियों को बोनस मिलेगा तो उनके घर-परिवार दिवाली की खुशी दुगुनी हो जाएगी।
बोनस की घोषणा करते सीएम केजरीवाल (सोर्स- आप)
दिल्ली के सफ़ाईकर्मियों के लिए हाल ही में लिया था बड़ा फैसला
हाल ही में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सफ़ाईकर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया था। दिल्ली नगर निगम के 5000 कच्चे सफ़ाईकर्मियों को पक्का कर दिया गया था। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि, दिल्ली के सफ़ाईकर्मियों से किया वादा हमने पूरा किया। हमने नगर निगम में 5000 कच्चे सफ़ाईकर्मियों को हमने पक्का कर दिया है। दिवाली पर मिले इस शानदार तोहफ़े के लिए पक्का होने वाले सभी सफ़ाईकर्मियों एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। मन लगाकर दिल्ली के लोगों की सेवा कीजिए, हम मिलकर दिल्ली को एक साफ़-स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएँगे।
बोनस की अन्य खबरें
यह भी पढ़ें- बोनस की रकम को करना चाहते हैं ज्यादा; ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जेब में बढ़कर आएगा पैसा