गुरुग्राम में सभी प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह; दिल्ली में G20 के चलते एडवाइजरी जारी, बेवजह यात्रा करने से भी बचें
Delhi G20 Gurugram Advisory Work From Home
Delhi G20 Gurugram Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन का असर हरियाणा में भी दिख रहा है। G20 को लेकर जहां दिल्ली में कई सारी पाबन्दियां लग गईं हैं तो वहीं राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे जिलों में भी विशेष एडवाइजरी जारी की जा रही है। गुरुग्राम में डिप्टी कमिश्नर की ओर से जिले के सभी कॉर्पोरेट और सभी प्राइवेट दफ्तरों/संस्थाओं में वर्क फ्रॉम होम कराने की सलाह दी है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि, नेशनल हाईवे (NH) 48 पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। लोग बहुत जरूरी होने पर ही गुरुग्राम के अंदर अपनी किसी यात्रा पर निकलें।
जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के चलते 8 सितम्बर को नेशनल हाईवे (NH) 48 पर ट्रैफिक नियंत्रित रखा जाएगा। जिससे लोगों की यात्रा में परेशानी आ सकती है इसलिए सलाह है कि लोग बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। साथ ही जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह है कि वे अपने कर्मचारियों को 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें।
भारत आ रहे कई बड़े मेहमान
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने के लिए अमेरिका-रूस और अन्य देशों से कई बड़े विदेशी मेहमान भारत आ रहे हैं। मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। आपको बता दें कि, दिल्ली के कुछ रूट पूरी तरह से बंद रहेंगे तो वहीं कई जगहों पर आने-जाने पर रोक रहेगी। कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। कई वाहनों के चलने पर भी रोक लगाई गई है। दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैफिक का प्लान जारी कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को इस दौरान आने जाने के लिए दिल्ली मेट्रो सबसे बेहतर विकल्प रहेगा। बता दें कि, इस दौरान दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहने वाले हैं। बता दें कि, पिछले साल दिसम्बर में भारत को G20 की अध्यक्षता मिली थी।