कर्मचारियों की बल्ले बल्ले; अब ओवरटाइम काम करने पर मिलेगा दोगुना पैसा, प्रस्ताव पर लग गई मुहर
Delhi Employees OverTime News
Delhi Employees OverTime News: देश की राजधानी दिल्ली में कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है। दिल्ली में ओवरटाइम काम करने वाले कर्मचारियों की अब थोड़ी एक्स्ट्रा अच्छी कमाई हो जाएगी। दरअसल, अब कर्मचारी अगर ओवरटाइम काम करते हैं तो उन्हें न्यूनतम मजदूरी के आधार पर हर घंटे के हिसाब से दोगुने पैसों का भुगतान मिलेगा। दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। हालांकि, प्रस्ताव में कुछ अहम शर्तें भी रखी गई हैं.
प्रस्ताव के मुताबिक, एक दिन में 8 घंटे से ज्यादा काम करने या एक हफ्ते में 48 घंटे से ज्यादा काम करने को ओवरटाइम माना जाएगा। लेकिन कोई भी कर्मचारी एक दिन में ओवरटाइम के तहत 12 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकता है और न ही वह हफ्ते के सभी दिन ओवर टाइम करेगा। हफ्ते में 60 घंटे से ज्यादा ओवर टाइम स्वीरकर नहीं होगा। दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव में ओवरटाइम करने वाले कर्मचारियों के लिए कुछ और सुविधाएं भी रखी हैं.
यह भी पढ़ें- Oh God! पंचकूला की महिला SHO के साथ दर्दनाक हादसा; ट्रक से गाड़ी की भयानक टक्कर, मौत से पसरा मातम