दिल्ली के मुलाजिमों ने केजरीवाल की वाअदाखिलाफी जग जाहिर की

दिल्ली के मुलाजिमों ने केजरीवाल की वाअदाखिलाफी जग जाहिर की

दिल्ली के मुलाजिमों ने केजरीवाल की वाअदाखिलाफी जग जाहिर की

दिल्ली के मुलाजिमों ने केजरीवाल की वाअदाखिलाफी जग जाहिर की

17 हजार कच्चे मुलाजिम पक्के करने की मांग

चंडीगढ़, 16 फरवरी :

दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट निगम में कार्यरत पक्के और कच्चे मुलाजिमों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर वाअदाखिलाफी का दोष लगाया है। आज पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डीटीसी वर्कर यूनिटी सैंटर (एकटू) के जनरल सचिव राजेश चोपड़ा, सचिव नरेश कुमार, कैशियर विनोद कुमार और एआईसीसीटीयू दिल्ली के नेता अभिषेक ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 2015 की दिल्ली विधान सभा मतदान समय सभी मुलाजिमों को पक्के करने का वायदा किया था, परंतु आज सरकार उन के साथ बातचीत करने को भी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन की तरफ से अनेकों बार मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल, रोजगार मंत्री और उप मुख्य मंत्री मुनीश सिशोदिया समेत ओर मंत्रियों के साथ अपनी माँगों के लिए बातचीत करने का समय माँगा, परंतु हमें निराशा ही मिली। उन्होंने कहा कि हमारा यहां आने का मकसद पंजाब चंडीगढ़ के मुलाजिमों को केजरीवाल की तरफ से किये जा रहे झूठे वायदों से चौकस करना है। जिस ने हमारी रैलियाँ, मीटिंगों में आ कर हमें पक्के करने का वायदा किया था, आज उसके पास हमारी बातें सुनने का समय नहीं है। उनहों ने कहा कि ‘आप’ की सरकार आने के बाद दिल्ली ट्रांसपोर्ट में नयी बसें का विस्तार नहीं किया गया।
चंडीगढ़ एक्टू के महासचिव सतीश ने कहा कि मोदी सरकार हो या केजरीवाल सरकार सब कच्चे मुलाजिमो को पक्का करने की बात तो करते हैं। किंतु पक्का करना तो दूर, समान काम समान वेतन तक नही दे रहे हैं। वही एक्टू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जीवाराज ने आगामी बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जाने वाले विशाल प्रदर्शन में चंडीगढ़ के सभी नागरिकों, वर्करों के पहुंचने की अपील की हैं।