Delhi Elections 2025: उत्तर-पश्चिमी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले का रोमांच, आप-भाजपा-कांग्रेस के बड़े दांव!
- By Arun --
- Friday, 10 Jan, 2025
Delhi elections triangular battle on northwest seats with major moves by AAP BJP and Congress
नई दिल्ली, 10 जनवरी: Triangular Battle Intensifies in Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। उत्तर-पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 10 विधानसभा सीटों पर चुनावी रणनीति बन चुकी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच और कांग्रेस ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस बार मुकाबला कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है।
बादली विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला
बादली विधानसभा सीट पर आप, कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप ने निवर्तमान विधायक अजेश यादव को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है। भाजपा ने नए चेहरे दीपक चौधरी को मौका दिया है। यह सीट यादव बहुल है, और तीनों प्रत्याशी इसी बिरादरी से आते हैं।
रिठाला में पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने
रिठाला सीट पर आप के महेंद्र गोयल और भाजपा के कुलवंत राणा एक बार फिर आमने-सामने होंगे। पिछली बार गोयल ने यह सीट जीती थी। कांग्रेस ने इस बार सुशांत मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।
मंगोलपुरी में बड़ा बदलाव
मंगोलपुरी (आरक्षित) सीट से आप ने इस बार निवर्तमान विधायक राखी बिड़ला को टिकट न देकर राकेश जाटव को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने इस सीट पर पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान को मौका दिया है, जबकि कांग्रेस ने नए चेहरे को मैदान में उतारा है।
नांगलोई जट में भाजपा और कांग्रेस के नए उम्मीदवार
नांगलोई जट सीट पर आप ने मंत्री राघवेंद्र शौकीन को दोबारा टिकट दिया है। भाजपा ने मनोज शौकीन को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रोहित चौधरी पर भरोसा जताया है।
भाजपा के पांच नए चेहरे
उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की 10 सीटों में भाजपा ने पांच सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया है। रोहिणी से निवर्तमान विधायक विजेंद्र गुप्ता को बरकरार रखा गया है। किराड़ी और मुंडका में भाजपा और कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
आप की एंटी-इनकंबेंसी रणनीति
आप ने किराड़ी और मुंडका सीटों पर एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर को देखते हुए अपने निवर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है। किराड़ी में भाजपा से आए अनिल झा को और मुंडका में जसबीर कराला को टिकट दिया गया है।
सुल्तानपुर माजरा और नांगलोई के मंत्रियों को टिकट बरकरार
दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत (सुल्तानपुर माजरा) और राघवेंद्र शौकीन (नांगलोई) को आप ने दोबारा मौका दिया है। सुल्तानपुर माजरा में भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, जबकि कांग्रेस ने जयकिशन को टिकट दिया है।
त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की कई सीटों पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान होते ही चुनावी माहौल और दिलचस्प होने की संभावना है।