दिल्ली में AAP सांसद संजय सिंह सहित कई नेता हिरासत में; धारा-144 लागू की गई, डिप्टी सीएम सिसोदिया से सीबीआई कर रही पूछताछ
Delhi Deputy CM Manish Sisodia in CBI Office
Delhi Deputy CM Manish Sisodia in CBI Office: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंच हुए हैं। सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। सीबीआई दफ्तर के आसपास धारा-144 लागू कर दी गई है। ताकि पूछताछ की कार्रवाई के बीच कानून-व्यवस्था न बिगड़े। लेकिन धारा-144 लागू होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के बाहर पहुंच कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आप सांसद संजय सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले राजघाट पहुंचे सिसोदिया
बतादें कि, पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे। यहां वह शांति-ध्यान से थोड़ी देर बैठे और इसके बाद सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हुए। सिसोदिया ने इससे पहले एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था- आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे।
ध्यान रहे कि, इससे पहले 19 फरवरी को भी सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया था। तब भी सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा था- मेरे ख़िलाफ़ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताक़त लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला... मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा....'
दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सिसोदिया पर छापेमारी हो चुकी
बतादें कि, केजरीवाल सरकार की दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। CBI और ED की टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी हैं। सिसोदिया भी इस कार्रवाई के घेरे में आ चुके हैं। हाल ही में इसी मामले को लेकर टीमों ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर भी घंटों छापेमारी की थी और इस दौरान सिसोदिया के आवास से कई जरुरी चीजों को जब्त भी किया गया था।
वहीं सीबीआई ने सिसोदिया पर दोबारा भी छापा मारा था और इस बीच सीबीआई सिसोदिया के बैंक लॉकर तक पहुंच गई थी। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच की गई थी। ज्ञात रहे कि, दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई शराब नीति पर सवाल उठने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले को लेकर सीबीआई जाँच की सिफारिश की थी।