Kejriwal Judicial Custody- केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ाई गई; सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच दिल्ली कोर्ट का ऑर्डर

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ाई गई; सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच दिल्ली कोर्ट का ऑर्डर, 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं बंद

Delhi Court Extends Arvind Kejriwal Judicial Custody In Liquor Policy Scam

Delhi Court Extends Arvind Kejriwal Judicial Custody In Liquor Policy Scam

Kejriwal Judicial Custody: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार और तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने ऐसे समय पर ये ऑर्डर दिया है, जब सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई चल रही है। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को अब 20 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

इससे पहले कोर्ट ने 7 मई तक केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी। आज जब केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी तो उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। मालूम रहे कि, कोर्ट ने केजरीवाल को पहली बार 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। जिसके बाद केजरीवाल ईडी की रिमांड से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिए गए थे। केजरीवाल को तिहाड़ में जेल नंबर-2 में रखा गया है।

1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल

ईडी ने शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। वहीं गिरफ्तारी के बाद ED ने 22 मार्च को केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा था।

इसके बाद केजरीवाल की रिमांड दोबारा 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई। वहीं 1 अप्रैल को कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।​​​​​​ इसके बाद कोर्ट ने दूसरी बार 23 अप्रैल तक केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी। इसके बाद से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ती ही जा रही है।

ईडी ने केजरीवाल को बताया है सरगना

शराब घोटाले को लेकर ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में बयान देते हुए हाल ही में कहा था कि, अरविंद केजरीवाल मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। वह सरगना हैं।

ईडी का कहना था कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से अर्जित किए गए पैसे गोवा चुनाव में भी इस्तेमाल किए गए। हवाला के जरिये लगभग 45 करोड़ रुपये गोवा चुनाव के लिए पहुंचाए गए। इसके अलावा शराब घोटाले के पैसे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किए गए हैं।