Delhi CM Residence Sealed: दिल्ली में CM आवास सील; मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाले जाने का आरोप

दिल्ली में CM आवास को किया गया सील; मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाले जाने का आरोप, PWD की बड़ी कार्रवाई

Delhi CM Residence Sealed By PWD Action Taken Against Illegal Use

Delhi CM Residence Sealed By PWD Action Taken Against Illegal Use

Delhi CM Residence Sealed: राजधानी दिल्ली में एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास को सील कर दिया गया है। सीएम आवास को सील करने की यह बड़ी कार्रवाई पीडबल्यूडी ने की है। सीएम आवास पर पीडबल्यूडी ने अपना ताला जड़ दिया है।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि, यह पूरी कार्रवाई LG के आदेश पर की गई है। एलजी ने सीएम हाउस से मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान बाहर निकलवा दिया है। बहराल, इस पूरे घटनाक्रम से अब दिल्ली में सीएम आवास को लेकर सियासी विवाद बढ़ सकता है। पहले से ही दिल्ली सीएम आवास (शीशमहल) विवादों में है। बीजेपी इसे केजरीवाल का बंगला कहती है और इसे बनवाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है।

दिल्ली CM आवास क्यों सील हुआ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली CM आवास को अवैध रूप से हैंडओवर करने और इसके अवैध इस्‍तेमाल के आरोप में इसे सील किया गया है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद सीएम आवास को खाली कर दिया था और दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे। इस दौरान बीजेपी ने केजरीवाल पर लगातार सीएम आवास के अवैध इस्‍तेमाल का आरोप लगाया। वहीं जिस दिन केजरीवाल ने आवास खाली किया तो बताया जाता है कि इस दौरान चाबी पीडब्ल्यूडी को नहीं सौंपी गई। जबकि चाबी पीडब्ल्यूडी को मिलनी चाहिए थी।

इसी को लेकर विभाग ने नोटिस भी जारी किया। इससे पहले नोटिस में पीडब्ल्यूडी ने कहा कि केजरीवाल के इस्तीफे और बंगले को खाली करने के बाद बंगला पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाना था। क्योंकि इस बंगले के निर्माण में की गई अनियमितताओं के मामले की अभी जांच चल रही है। बंगले के अंदर मौजूद चीजों की अधिकारियों को लिस्ट बनानी पड़ सकती है।

इससे पहले चाबी को लेकर विजिलेंस विभाग नोटिस जारी कर चुका है। दिल्ली के विजिलेंस डिपार्टमेंट द्वारा पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर और अरविंद केजरीवाल के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी को तरीके से हैंडओवर नहीं लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि, केजरीवाल के सीएम आवास खाली करने के बाद आतिशी इसी सोमवार को अपने सामान के साथ इस आवास में शिफ्ट हो गई थीं।

सीएम आवास के आवंटन पर भी विवाद

एक तरफ जहां बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल द्वारा सीएम आवास पर अवैध कब्जा किया जा रहा है तो वहीं आम आदमी पार्टी का भी कहना है कि, सीएम बनने के बाद आतिशी को सीएम आवास आवंटित नहीं किया गया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि, बीजेपी अपने लिए सीएम आवास को हड़पना चाहती है।

बीजेपी के बड़े नेता को आवास आवंटित करने की तैयारी: CMO

इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि देश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का आवास खाली कराया गया है। बीजेपी के इशारे पर एलजी ने जबरन सीएम आतिशी का सामान आवास से निकलवा दिया है। एलजी की तरफ से बीजेपी के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है। 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही बीजेपी अब सीएम आवास पर कब्जा करना चाह रही है।

आख़िरकार अरविंद केजरीवाल का 'शीश महल' सील कर दिया गया

दिल्ली सीएम आवास पर सीलिंग की कार्रवाई पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आख़िरकार अरविंद केजरीवाल का 'शीश महल' सील कर दिया गया... उस बंगले में ऐसे कौन से राज़ छिपे हैं कि केजरीवाल सरकारी विभाग को चाबी सौंपे बिना दोबारा बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे? अपना सामान दो छोटे ट्रकों में ले जाकर अच्छा नाटक रचाया। क्योंकि बंगला केजरीवाल के कब्जे में ही था।

सचदेवा ने कहा कि, जिस तरह से केजरीवाल ने बंगला आतिशी को सौंपने की कोशिश की वह असंवैधानिक था। खुद आतिशी को सोचना चाहिए कि उनको पहले ही बंगला आवंटित किया जा चुका है तो वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे राज छुपे हुए हैं जो केजरीवाल जनता को नहीं दिखाना चाहते हैं... फिलहाल बंगला सील हो गया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि इसकी जांच अच्छी से होगी और कार्रवाई की जाएगी।