जेल जा रहे केजरीवाल बोले- सभी एग्जिट पोल पूरी तरह फर्जी; इंडिया गठबंधन के काउंटिंग एजेंट एकदम सतर्क रहें, आखिरी तक उठकर न आएं
Delhi CM Arvind Kejriwal Says That Exit Poll Totally Fake News Update
Arvind Kejriwal on Exit Poll: शराब घोटाले में आरोपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो चुकी है। जिसके बाद आज 2 जून को वह तिहाड़ जेल में सरेंडर कर रहे हैं। लेकिन जेल जाने से पहले केजरीवाल ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद यहां से कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर वहां हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
वहीं इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय आकर यहां सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की और इस बीच मंच से सम्बोधन भी दिया। इस बीच जहां केजरीवाल जेल जाने को लेकर भावुक दिखे तो वहीं साथ ही बीजेपी और पीएम मोदी को तानशाह बताते हुए हमला किया। इसके अलावा केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव-2024 के सामने आ रहे सभी एग्जिट पोल फर्जी करार दिए।
केजरीवाल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल कल सामने आ गए हैं। ये सभी एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी हैं। एक एग्जिट पोल ने तो राजस्थान में बीजेपी को 33 सीटें दी थीं जबकि वहां केवल 25 सीटें हैं। केजरीवाल ने कहा कि, असली मुद्दा यह है कि उन्हें मतगणना के दिन से 3 दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल क्यों करना पड़ा। इसके बारे में कई सिद्धांत हैं, उनमें से एक यह है कि वे मशीनों (ईवीएम) में हेरफेर करने की कोशिश कर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन के काउंटिंग एजेंट एकदम सतर्क रहें
केजरीवाल ने कहा कि, जब 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी हो तो उस उक्त आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के सभी काउंटिंग एजेंट एकदम सतर्क रहें। वह वहां आखिरी तक बैठें, यह न हो एक दो राउंड हार गए तो इसके बाद उठ के बाहर चले आए। केजरीवाल ने कहा कि, जब तक आखिरी में ईवीएम और VVPAT का मिलान न हो जाये, तब तक नहीं आना है। इससे हम ईवीएम घोटाले को रोक सकेंगे।
कांग्रेस भी नहीं मान रही एग्जिट पोल
पूरा इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल के आंकड़ों को रत्ती भर भी स्वीकार नहीं कर रहा है। कांग्रेस का कहना है कि, ये एग्जिट पोल नहीं हैं बल्कि ये मोदी-मीडिया पोल हैं। कांग्रेस ने कहा कि, असलियत ये है कि जनता का एग्जिट पोल बिना लाग-लपेट के INDIA गठबंधन को बहुमत दे रहा है। 4 जून का इंतजार कीजिए, पिक्चर अभी बाकी है। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आएंगी।
देश में तीसरी बार आ रही BJP-NDA सरकार
गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद देश की 543 में से 542 लोकसभा सीटों पर 4 जून को रिजल्ट आ जाएगा। वहीं लगभग सभी मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में देश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ BJP-NDA गठबंधन सरकार बनने जा रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो BJP-NDA को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं INDIA गठबंधन 131 से 166 सीटों पर सिमट रहा है।
वहीं एबीपी न्यूज़ सी वोटर्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP-NDA को 353 से 383 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं INDIA गठबंधन 152 से 182 सीटों पर सिमट रहा है। इसी प्रकार न्यूज़ 24 टूडेज चाणक्य की तरफ से BJP-NDA को 400 सीटें मिलने तक अनुमान लगाया गया है।वहीं ज़ी न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक, BJP-NDA को 370 से 390 सीटें मिलने का अनुमान है। INDIA गठबंधन 135 से 142 सीटों पर सिमट रहा है।
इसी प्रकार इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP-NDA को 371 से 401 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं INDIA गठबंधन 109 से 139 सीटों पर सिमट रहा है। इसके अलावा टाइम्स नाऊ भारत के एग्जिट पोल में BJP-NDA को 358 और INDIA गठबंधन को 152 सीटें दी जा रहीं हैं।