CM केजरीवाल का विस्फोटक बयान; कहा- BJP में शामिल होने का ऑफर आ रहा, वो कह रहे- आ जाओ तो छोड़ देंगे, VIDEO
Delhi CM Arvind Kejriwal Says BJP Gives Me Offer To Joining
CM Arvind Kejriwal: हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को बीजेपी खरीदने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल के इस दावे के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम जांच करने के लिए कल उनके आवास नोटिस देने पहुंच गई थी और 3 दिनों में जवाब मांगा है। लेकिन क्राइम ब्रांच को जवाब देने से पहले केजरीवाल ने फिर से एक बड़ा बयान दे डाला है। अब केजरीवाल का कहना है कि, मुझे BJP में शामिल होने का ऑफर आ रहा है। लेकिन मैं कतई नहीं जाऊंगा। मैं झुकने वाला नहीं हूं।
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के किराड़ी में दो नए सरकारी स्कूलों की आधारशिला रखने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान जब केजरीवाल ने लोगों को संबधित किया तो इसी बीच उन्होने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दे डाला। केजरीवाल ने कहा- बीजेपी के लोग जो मर्जी षड्यंत्र कर लें हमारे खिलाफ, कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि मैं भी डटा हुआ हूं इनके खिलाफ। मैं भी नहीं झुकने वाला। केजरीवाल ने आगे कहा- ये कहते हैं कि बीजेपी में आ जाओ तो छोड़ देंगे लेकिन मैंने कह दिया कि बिल्कुल नहीं आऊंगा बीजेपी में। कतई नहीं आऊंगा। क्यों आ जाएं BJP में? नही आते BJP में। मतलब बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ।
केजरीवाल ने कहा कि हमने कौन सा गलत काम किया हुआ है। हम अस्पताल, स्कूल और सड़कें तो ही बनवा रहे हैं, पानी का इंतजाम कर रहे हैं। लोगों की समस्याएं दूर कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने एजेंसियों को हमारे पीछे लगाया हुआ है। हम काम करते हैं, ये हाय-हाय करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे। अगर हमने कुछ ग़लत किया होता तो बीजेपी में जाते जैसे दूसरे लोग गये और उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए। जब हमने कुछ ग़लत किया ही नहीं तो फिर क्यों बीजेपी में जायें? हमारे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं। आज नहीं तो कल, सभी केस ख़त्म हो ही जायेंगे। बाक़ी दिल्लीवालों का कोई काम नहीं रुकने देंगे। जब तक साँस है, देश की और समाज की सेवा करते रहेंगे।
क्राइम ब्रांच के नोटिस पर केजरीवाल ने दिया था ये बयान
बीते शनिवार को सुबह जब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में केजरीवाल को नोटिस जारी करने के लिए उनके आवास पहुंची तो टीम को सीएम आवास के अंदर नहीं जाने दिया गया। जबकि बताया जाता है कि केजरीवाल आवास पर ही थे। क्राइम ब्रांच केजरीवाल के हाथ में नोटिस देने पर अड़ी हुई थी। इस बीच क्राइम ब्रांच और केजरीवाल के लोगों में बहस भी हुई। वहीं केजरीवाल को नोटिस देने के लिए टीम घंटों आवास के बाहर मौजूद रही और आखिर में सीएम स्टाफ को नोटिस देकर चली गई। क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल को 3 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। क्राइम ब्रांच केजरीवाल से विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सबूत हासिल करेगी।
फिलहाल, क्राइम ब्रांच के नोटिस पर केजरीवाल का कहना है कि मुझे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से सहानुभूति है। इनका क्या क़सूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना। पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस क़िस्म की नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है। इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि “आप” के किस किस MLA को तोड़ने की कोशिश की गयी? पर मुझसे ज़्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ पता है? केवल दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से MLA तोड़कर सरकारें गिरायी गयीं, आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों?