Arvind Kejriwal On BJP| केजरीवाल का विस्फोटक दावा; कहा- BJP ने दिल्ली में हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया, 25 करोड़ दे रहे

7 विधायकों से संपर्क, 25 करोड़ दे रहे; दिल्ली की सियासत में केजरीवाल का विस्फोटक दावा, कहा- वो AAP सरकार को गिराने जा रहे

Delhi CM Arvind Kejriwal Says BJP Breaking Our MLAs

Delhi CM Arvind Kejriwal Says BJP Breaking Our MLAs

Arvind Kejriwal Latest News: एक तरफ जहां बिहार की सियासत में नीतीश कुमार के फिर से NDA में आने को लेकर सरगर्मी तेज है तो वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सियासत में एक विस्फोटक दावा कर दिया है। केजरीवाल ने थोड़ी देर पहले ही ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्हें 25 करोड़ रुपये देने और साथ में चुनाव के लिए टिकट देने को भी कहा गया है।

केजरीवाल ने अपने इस दावे में किसी पार्टी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन केजरीवाल का सीधा और साफ इशारा बीजेपी की तरफ है। केजरीवाल ने कहा कि, उनके विधायकों से कहा गया है कि, कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे और उसके बाद और विधायकों को तोड़ते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि, अब मैं समझ गया हूं कि मुझे किसी शराब घोटाले की जांच के लिए गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए साजिश के तहत मुझे गिरफ्तार किया जाएगा।

21 विधायकों से संपर्क करने की बात कही

केजरीवाल ने कहा कि, हमारी पार्टी के जिन 7 विधायकों से संपर्क किया गया है उनसे कहा गया है कि कुल 21 विधायकों से बात हो गई है। लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने (बीजेपी के लोगों ने) अभी तक 7 विधायकों से ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मज़बूती के साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे। दिल्ली की जनता 'आप' से बेइंतहा प्यार करती है।

केजरीवाल का पूरा ट्वीट

''पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है - “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।”

हालाँकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया।

इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मज़बूती के साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।

ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।''

Delhi CM Arvind Kejriwal Says BJP Breaking Our MLAs