केजरीवाल की बड़ी डिमांड: भारतीय करेंसी पर लगाई जाए गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर, बोले- भगवान के आशीर्वाद के बिना रिजल्ट जीरो रहता है
Delhi CM Arvind Kejriwal On Indian Currency
Delhi CM Arvind Kejriwal On Indian Currency : भारतीय करेंसी (Indian Currency) पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए| ऐसा करने से भगवान का आशीर्वाद रहेगा और देश की अर्थव्यवस्था सुधर सकेगी| दरअसल, यह कहना है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का| केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार से बड़ी डिमांड करते हुए कहा है कि भारतीय करेंसी पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर छापनी चाहिए ताकि विघ्नहर्ता भगवान गणेश और सुख-संपदा और समपत्ति की देवी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पूरे देश पर बना रहे और हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके| वहीं, केजरीवाल ने यह भी कहा कि करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर जैसी की तैसी लगी रहनी चाहिए| भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर करेंसी में दूसरी ओर लगाई जा सकती है|
भगवान के आशीर्वाद के बिना रिजल्ट जीरो रहता है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि, कितने भी प्रयास कर लिए जाएं लेकिन हम अक्सर देखते हैं कि रिजल्ट कुछ नहीं निकलता है| तब हमें समझ आता है कि भगवान का आशीर्वाद कितना जरुरी है| भगवान का आशीर्वाद होता है तो सारे प्रयास अपने-आप सफल होने लगते हैं| वहीं, केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह यह बिलकुल नहीं कह रहे हैं कि भारतीय करेंसी पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगा दी जाएगी तो सब कुछ ठीक हो जाएगा और देश की अर्थव्यवस्था बढ़ जाएगी| केजरीवाल ने कहा इसके अलावा हमें और जो प्रयास हैं वह जारी रखने होंगे लेकिन इसके साथ ही हम ये शुरुवात भी कर सकते हैं| नई करेंसी पर शुरुआत कर देनी चाहिए|
इंडोनेशिया का दिया उदाहरण
केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, वहां 2 पर्सेंट से भी कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छाप रखी है। ये बहुत अहम कदम है, जो अब केंद्र सरकार को भी उठाना चाहिए। केजरीवाल ने बताया कि वह इसके लिए जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखेंगे।
केजरीवाल का हिंदुत्व कार्ड!
केजरीवाल की ऐसी बातें सुनकर माना जा रहा है कि वह हिंदुत्व कार्ड खेल रहे हैं| केजरीवाल की ये बातें गुजरात और हिमाचल चुनाव के लिए एक टारगेट की तरह हैं| केजरीवाल ने हिंदुत्व पर दांव खेल लोगों की भावनाओं से जीत हासिल करना चाहते हैं| हालांकि , केजरीवाल का कहना है कि उनके मन में यह सुझाव दिवाली के दिन उस वक्त आया जब वह भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का पूजन कर रहे थे|