केजरीवाल को बड़ा झटका; 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए, तिहाड़ में रहेंगे, अपने पास इन चीजों को रखने की इजाजत मांगी
Delhi CM Arvind Kejriwal Judicial Custody Till 15 April Liquor Policy Scam
Arvind Kejriwal Judicial Custody: दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान केजरीवाल तिहाड़ में सलाखों के पीछे रहेंगे। केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग ईडी ने ही की थी। ईडी ने आज कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। दरअसल, केजरीवाल की आज रिमांड खत्म हो रही थी। जिसके चलते केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर से पेशी के लिए लाया गया था।
कोर्ट ने केजरीवाल को 2 बार ED की रिमांड में भेजा
शराब घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद जब 22 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को कोर्ट के सामने पेश किया तो एजेंसी ने 10 दिन के लिए रिमांड की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक 6 दिन की रिमांड पर भेजा था। इसके बाद रिमांड खत्म होने वाले दिन यानि 28 मार्च को जब केजरीवाल को फिर से कोर्ट में पेश किया गया तो इस दौरान ईडी ने 7 दिन की रिमांड की मांग की। मगर कोर्ट ने केजरीवाल को दूसरी बार 1 अप्रैल तक 4 दिन के लिए ईडी की रिमांड में भेजा।
ED ने कहा- रिमांड में गोलमोल जवाब दे रहे थे
आज कोर्ट में केजरीवाल की पेशी करवाते हुए ईडी की तरफ से पेश ASG एस वी राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। रिमांड के दौरान केजरीवाल का केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं। ASG एस वी राजू ने कोर्ट से कहा कि, हम अभी केजरीवाल की रिमांड नहीं मांग रहे हैं। हमने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की है। लेकिन भविष्य में हमें केजरीवाल की रिमांड की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए हम आगे केजरीवाल की रिमांड की मांग कर सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री अच्छा नहीं कर रहे
आज कोर्ट में पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री जो ये कर रहे हैं वो ठीक नहीं कर रहे। यह देश के लिए अच्छा नहीं है। बता दें कि, न्यायिक हिरासत में जेल में रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने साथ कुछ चीजों को रखने की इजाजत मांगी है। केजरीवाल ने कोर्ट से गुजारिश की है कि उन्हें विशेष आहार और दवाइयां लेने व किताबें रखने और धार्मिक लॉकेट पहनने की अनुमति दी जाए। केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में अपने साथ मुख्यता 3 किताबों को रखने की मांग की है- भगवद गीता, रामायण और हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड.
शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल
ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। ईडी अब रिमांड पर केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। ज्ञात रहे कि, इस मामले में केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ईडी ने केजरीवाल को बताया है सरगना
शराब घोटाले को लेकर ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में बयान देते हुए हाल ही में कहा था कि, अरविंद केजरीवाल मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। वह सरगना हैं। ईडी का कहना था कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से अर्जित किए गए पैसे गोवा चुनाव में भी इस्तेमाल किए गए। हवाला के जरिये लगभग 45 करोड़ रुपये गोवा चुनाव के लिए पहुंचाए गए। इसके अलावा शराब घोटाले के पैसे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किए गए हैं।