परसों मैं वापस जेल चला जाऊंगा, कुछ हो जाए तो गम मत करना..; सरेंडर करने से पहले इमोशनल हुए केजरीवाल, दिल्ली के लोगों से क्या बोले?
Delhi CM Arvind Kejriwal Emotional Message
Arvind Kejriwal Emotional Message: शराब घोटाले में आरोपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो रही है। उन्हें 2 जून को वापस तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है। जहां इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के सामने एक इमोशनल संदेश दिया है। जेल जाने से पहले केजरीवाल भावुक नजर आए हैं।
सोशल मीडिया पर लाइव आकर केजरीवाल ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव-प्रचार करने के लिए 21 दिन की मौहलत दी थी। कल 21 दिन पूरे हो रहे है। परसों मुझे सरेंडर करना है। परसों मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि ये लोग इस बार मुझे कितने दिनों जेल में रखेंगे। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा कि, जेल में मुझे आपकी बहुत चिंता रहती है। आप सब अपना ख्याल रखना। देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए तो गम मत करना।
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट को बहुत-बहुत शुक्रिया कहा। इसके बाद केजरीवाल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव-प्रचार करने के लिए 21 दिन की मौहलत दी थी. कल 21 दिन पूरे हो रहे है। परसों मुझे सरेंडर करना है। परसों मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि ये लोग इस बार मुझे कितने दिनों जेल में रखेंगे। लेकिन मेरे हौंसले बुलंद हैं। देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इस बात का मुझे फक्र है।
केजरीवाल ने कहा कि, इन्होंने (बीजेपी-ईडी) मुझे कई तरह से तोड़ने, झुकाने और चुप करने की कोशिश की लेकिन ये लोग सफल नहीं हुए। जब मैं जेल में था तो इन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया। इन्होंने मेरी दवाईयां रोक दीं। मैं 20 साल से शुगर का सीरियस मरीज हूं और पिछले 10 साल से रोज मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। लेकिन जेल में इन्होंने कई दिन मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए। जिससे मेरा शुगर लेवल 300 पार पहुँच गया।
केजरीवाल ने आगे कहा कि, अगर कई दिनों तक शुगर इतनी हाई रहे तो किडनी और लीवर खराब हो जाते हैं। पता नहीं ये लोग क्या चाहते थे। इन्होंने ऐसा क्यों किया। मैं जेल में 50 दिन था, इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया, जब मैं जेल गया था तो मेरा वजन 70 किलो था और आज 64 किलो है। जेल से आने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा है। डॉक्टर कह रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है, कई टेस्ट करवाने की जरूरत है। मेरे यूरीन में कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है।
वहीं केजरीवाल ने कहा कि, परसों मैं सरेंडर करने के लिए दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। हो सकता है कि ये इस बार मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा कि आप अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आपकी बहुत चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं बेशक आपके बीच नहीं रहुंगा, लेकिन मैं चाहें जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। और जेल से लौट कर मैं हर मां-बहन को हर महीने हजार रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा।
केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली के लोगों से कहा कि मैंने हमेशा आप लोगों के लिए एक बेटे की तरह ज़िम्मेदारी निभाई है। मगर आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं, मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं, मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं, मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना. हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं, देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए तो गम मत करना। भगवान ने चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द वापस आएगा।
मुझे परसों सरेंडर करना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया। https://t.co/1uaCMKWFhV