Kejriwal Weight Loss- ''कोमा में जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल''; AAP ने कहा- शुगर लेवल बहुत नीचे गिरने से तेजी से घट रहा वजन
BREAKING

''कोमा में जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल''; AAP ने कहा- शुगर लेवल बहुत नीचे गिरने से तेजी से घट रहा वजन, मेडिकल रिपोर्ट देखिए

Delhi CM Arvind Kejriwal Diabetes Level Weight Loss Medical Report

Delhi CM Arvind Kejriwal Diabetes Level Weight Loss Medical Report

Arvind Kejriwal Weight Loss: दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी और तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को लेकर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने गंभीर बयान जारी किए हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि, अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बार-बार बहुत नीचे गिरने से उनका वजन तेजी से घट रहा है और वह कमजोर हो रहे हैं। संजय सिंह ने यहां तक कहा कि, केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। शुगर लेवल बहुत गिरने और लगातार वजन कम होने के कारण उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है।

संजय सिंह ने बताईं- केजरीवाल को कितनी बीमारियां

आम आदमी पार्टी के गंभीर बयानों के बाद अरविंद केजरीवाल की हेल्थ पर तिहाड़ जेल के मेडिकल ऑफिसर ने रिपोर्ट जारी की है। वहीं केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा- ''इतनी सारी गंभीर बीमारियां। BJP और मोदी, अरविंद केजरीवाल की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वो कोमा में जा सकते हैं। संजय सिंह ने आगे कहा कि, ध्यान से पढ़िये कि केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में क्या लिखा है?''

वहीं संजय सिंह ने केजरीवाल की बीमारियां गिनाईं और बताया कि, केजरीवाल Type 2 Diabetes Mellitus, Chronic Cough/Bronchitis, Chronic Constipation, Continuous Body Weight Loss, Continuous Bodyache,Continuous Weakness, Hypoglycemia से पीड़ित हो रखे हैं। इसके साथ ही संजय सिंह ने तिहाड़ प्रशासन पर केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक करने पर भी आपत्ति जताई।

संजय सिंह ने किसी भी मरीज की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करना अपराध है। कई बार जेल प्रशासन दिल्ली के सीएम की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक कर चुका है। इससे साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल की जान से खेलने की साजिश रची जा रही है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इससे पहले बीते कल यानि 14 जुलाई को संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को लेकर प्रेस वार्ता की थी। जिसमें संजय सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर केजरीवाल की जान से खिलवाड़ के आरोप लगाए थे। संजय सिंह ने कहा था कि, पीएम मोदी और बीजेपी  द्वारा जेल में केजरीवाल की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा था शुगर के मरीज केजरीवाल का वजन 8.5 किलो कम हुआ है और 5 बार उनका शुगर लेवल 50 से नीचे गया है। केजरीवाल के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है।

केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में क्या बताया गया?

आम आदमी पार्टी के गंभीर बयानों के बाद अरविंद केजरीवाल की हेल्थ पर तिहाड़ जेल से जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। उसमें बताया गया है कि, तिहाड़ प्रशासन के मेडिकल स्टाफ और साथ में दिल्ली एम्स मेडिकल बोर्ड के मेंबरों द्वारा लगातार केजरीवल के हेल्थ की जांच की जा रही है। अभी हाल ही में 9 और 10 जुलाई को उनकी जांच की गई थी और इसके बाद उनके लिए उपयुक्त दवाइयां निर्धारित की गईं। साथ ही खान-पान के बारे में भी आवश्यक सलाह दी गई। केजरीवाल की हालत इस समय सामान्य है।

तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि, केजरीवाल के लिए कोर्ट के निर्देश के अनुसार, दिल्ली एम्स मेडिकल बोर्ड के मेंबरों द्वारा सुझावित घर का बना खाना आ रहा है। वह घर की डाइट ही ले रहे हैं। वहीं तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि, रिकॉर्ड के अनुसार केजरीवाल का वजन कम होना उनके कम भोजन के सेवन या कम कैलोरीज़ सेवन की वजह से हो सकता है।

केजरीवाल का वजन इस समय कितना?

तिहाड़ प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल के वजन को लेकर भी जानकारी दी है। तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि, चुनाव के दौरान जब सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिली थी, तब 10 मई को केजरीवाल का वजन 64 किलो था और इसके बाद जब 2 जून को वह वापिस जेल में सरेंडर करने आए तब उनका वजन 63.5 किलो था। फ़िलहाल अरविंद केजरीवाल का वजन 61.5 किलो है यानी लगभग 2 किलो कम हुआ है।

देखें रिपोर्ट

Delhi CM Arvind Kejriwal Diabetes Level Weight Loss Medical Report

Delhi CM Arvind Kejriwal Diabetes Level Weight Loss Medical Report

Delhi CM Arvind Kejriwal Diabetes Level Weight Loss Medical Report
 

मालूम रहे कि, इससे पहले केजरीवाल के शुगर लेवल गिरने और इस दौरान उन्हें इंसुलिन नहीं दिये जाने का मामला खूब गरमाया था। उस समय बताया गया था कि, केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है। शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है। वहीं इस पूरे मामले में कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि उन्हें वीसी के माध्यम से जेल में अपने नियमित डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति दी जाए। क्योंकि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। उन्हें तिहाड़ जेल के डॉक्टरों से नहीं अपने नियमित डॉक्टर से परामर्श चाहिए। हालांकि, कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केजरीवाल की हेल्थ जांच और निगरानी के लिए दिल्ली एम्स से मेडिकल बोर्ड का गठन करने को कहा था।

वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर उनके मीठा खाने की जानकारी पेश की थी। ईडी ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट को बताया है कि, तिहाड़ जेल में केजरीवाल घर से मंगाकर आलू-पूड़ी, आम, केला और मिठाई खा रहे हैं। यही नहीं वह चीनी वाली चाय भी पी रहे हैं। जबकि दूसरी ओर केजरीवाल की तरफ से शुगर लेवल बढ़ने की शिकायत की जा रही है।

ईडी ने कोर्ट से कहा था, केजरीवाल शुगर के मरीज हैं और शुगर के मरीज को खाने की इन चीजों की अनुमति नहीं होती है। ईडी का कहना था कि, केजरीवाल जानबूझकर ऐसा खाना खा रहे हैं जिससे शुगर बढ़ती है। ताकि वह मेडिकल ग्राउंड पर इमरजेंसी बताकर फायदा उठा सकें और जमानत लेकर जेल से बाहर आ जायें.

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से दोबारा मिली है अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से रिहा नहीं हुए