दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह हराया, मेग लेनिंग की टीम ने 10 विकेट से जीता मैच
WPL 2023
नवी मुंबई। WPL 2023: गेंदबाज मारिजाने कैप की घातक गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के तूफानी अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स(delhi capitals) ने डब्ल्यूपीएल(WPL) मुकाबले में गुजरात जायंट्स को दस विकेट से रौंद दिया। टूर्नामेंट में दिल्ली की यह तीसरी जीत है।
नहीं चले गुजरात के बल्लेबाज / Gujarat batsmen did not work
इस मैच में शेफाली ने सिर्फ 28 गेंदों में दस चौके और पांच छक्के जड़ते हुए नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने डब्ल्यूपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। शेफाली ने मात्र 19 गेंदों में 50 रन बनाए। गुजरात जायंट्स ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम कैप की गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 105 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने पांच विकेट लिए और वह टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली तीसरी गेंदबाज बन गईं। उनसे पहले दिल्ली की ही तार नौरिस और गुजरात की किम ग्राथ पांच विकेट ले चुकी हैं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (21) और शेफाली ने गुजरात के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया और सिर्फ 7.1 ओवर में नाबाद 107 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
मारिजाने कैप ने किया कमाल / Marijane Capp did amazing
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की ऑलराउंडर मारिजाने कैप की घातक गेंदबाजी ने गुजरात जायंट्स के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया। कैप ने शुरुआती चार बल्लेबाजों को आउट करने के साथ ही पांच विकेट लिए, जो टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। खबर लिखे जाने तक गुजरात ने 15 ओवर में 72 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को कैप ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शबनेनी मेघाना को आउट कर बड़ा झटका दिया।
इसके बाद कैप ने अपने दूसरे ओवर में लौरा वोलवार्ट और एश्ले गार्डनर को आउट कर गुजरात को बैकफुट पर ला दिया। टीम पावरप्ले में पांच विकेट गंवा चुकी थी। कैप ने हरलीन देओल को चौथा और सुषमा वर्मा को पांचवां शिकार बनाया। उनके अलावा शिखा पांडे और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।
यह पढ़ें:
हीली-सोफी ने बैंगलोर को रौंदा, यूपी की दूसरी जीत, 13 ओवर में निपटाया
पीएम मोदी उछालेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच का टॉस कॉइन? सामने आई अहम जानकारी