दिल्लीवालों, गलती से भी इन्हें वोट मत देना... गाजियाबाद में बुलडोजर की गरज दिल्ली तक पहुंची, केजरीवाल ने लोगों को दी BJP से बचने की चेतावनी!
- By Arun --
- Wednesday, 15 Jan, 2025
Delhi Bulldozer Action Sparks Kejriwal’s Attack on BJP, Urges Voters to Reject Them
गाजियाबाद, 15 जनवरी: Kejriwal Targets BJP Over Bulldozer Action in Ghaziabad: गाजियाबाद में पिछले दो दिनों तक चले बुलडोजर ऐक्शन की खबर ने दिल्ली तक हलचल मचा दी है। इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा दिल्ली में भी गरीबों के घरों को तोड़ने की योजना बना रही है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "बीजेपी गरीबों की दुश्मन है। उन्हें बस वोट चाहिए। वोट मिलते ही ये गरीबों के घर उजाड़ देते हैं। दिल्लीवालों, गलती से भी इन्हें वोट मत देना।"
केजरीवाल का बयान और सच्चाई
अरविंद केजरीवाल ने गाजियाबाद में हुई कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा झुग्गीवासियों के मकान बनाने के बजाय उनके घर तोड़ने की साजिश रच रही है। हालांकि, इस ऐक्शन का सच कुछ अलग है। गाजियाबाद के विजयनगर में हुई यह कार्रवाई भाजपा सरकार या नगर निगम की नहीं, बल्कि रक्षा संपदा विभाग द्वारा सेना की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए की गई थी।
सेना की जमीन पर अतिक्रमण हटाने का अभियान
रक्षा संपदा कार्यालय के मुताबिक, विजयनगर में करीब 55 एकड़ की जमीन पर अवैध कब्जा हो रखा था। यह जमीन सेना के रिकॉर्ड में फायरिंग रेंज के रूप में दर्ज है। अभियान के दौरान 1200 झुग्गियां और 250 पक्के मकान हटाए गए।
रक्षा संपदा कार्यालय के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया ताकि विरोध प्रदर्शन न हो सके। चार बुलडोजर की मदद से पक्के मकान तोड़े गए। अभियान के दौरान प्लास्टिक के गोदाम और डेयरियों को भी हटाया गया, जो गंदगी फैला रहे थे।
भविष्य में अतिक्रमण रोकने की योजना
अधिकारी ने कहा कि सेना की जमीन की नियमित निगरानी की जाएगी ताकि फिर से कब्जा न हो। जमीन का उपयोग भविष्य में फायरिंग रेंज बनाने के लिए किया जाएगा।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच यह मुद्दा गरमा गया है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। भाजपा ने जहां इस कार्रवाई को कानूनी कदम बताया, वहीं केजरीवाल ने इसे गरीबों के खिलाफ साजिश करार दिया।
गाजियाबाद में हुए बुलडोजर ऐक्शन ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। हालांकि, इस अभियान का उद्देश्य सेना की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना था। अब देखना होगा कि यह मुद्दा चुनावी माहौल में क्या असर डालता है।