Delhi BJP CM Announcement: BJP के पास दिल्ली के लिए CM चेहरा नहीं; पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का दावा

BJP के पास दिल्ली के लिए CM चेहरा नहीं; पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का दावा, आज होने वाली विधायक दल की बैठक टाली गई, अब इस दिन

Delhi BJP CM Announcement

Delhi BJP New CM Announcement LIVE

Delhi BJP CM Announcement: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया था। चुनाव रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में रहा। लेकिन तबसे अब तक लगभग 10 दिन होने पर भी बीजेपी सीएम चेहरे का ऐलान नहीं कर पाई है। ऐसे में दिल्ली के नए सीएम पर लगातार सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, इस बीच सीएम बनने की रेस में कई नामों पर अटकलें जरूर लग रहीं हैं। वहीं इस बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी सीएम को लेकर बड़ा दावा किया है।

आतिशी ने कहा है कि, बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई CM चेहरा नहीं है। यही वजह है कि, दिल्ली सीएम के चुनाव के लिए सिर्फ तारीख आगे बढ़ती जा रही है। बीजेपी से अपना मुख्यमंत्री भी नहीं चुना जा रहा है। यह साफ दिखाता है कि इनके पास CM फेस नहीं है। आतिशी ने कहा है कि, जनता को उम्मीद थी कि 8 फरवरी को रिजल्ट के बाद 9 फरवरी को CM की घोषणा और 10 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह हो जाएगा। दिल्ली की जनता चाहती थी कि हमारा काम 11 फरवरी से शुरू हो जाएगा।

बता दें कि, पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली के बीजेपी सीएम में देरी को लेकर प्रेस वार्ता की। जिसमें आतिशी ने कहा कि, दिल्ली चुनाव के रिजल्ट को लगभग 10 दिन होने वाले हैं। दिल्ली की जनता को उम्मीद थी कि 9 तारीख को बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी, 10 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और फिर तुरंत बाद दिल्ली की जनता का काम शुरू होगा। लेकिन दिल्ली की जनता इंतजार करती रह गई। आज दस दिन होने के बाद भी बीजेपी मुख्यमंत्री पर निर्णय नहीं ले पाई है।

आतिशी ने कहा कि, आज दिल्ली के लोगों के सामने ये बात साबित हो गई है कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है, दिल्ली सरकार चलाने के लिए उनके पास एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसका चयन करके वे मुख्यमंत्री बना सकते हैं। वहीं AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "भाजपा की अंदरूनी खींचतान की वजह से दिल्ली की जनता क्यों परेशान हो?जब बीजेपी वाले एक मुख्यमंत्री और कैबिनेट देने में 10 दिन लगा रहे हैं तो सोचिए दिल्ली की जनता के लिए निर्णय लेने में कितना समय लगाएंगे?"

आज होने वाली दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक टाली गई

16 फरवरी को खबर आई थी कि 17 फरवरी, यानी आज दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और 18 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा। आज 3 बजे दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक की जानी थी और सीएम का नाम सामने आना था। लेकिन अचानक आज होने वाली दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक टाल दी गई। इसकी वजह नहीं बताई गई है। लेकिन माना जा रहा है कि, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हादसे के चलते बैठक को आगे बढ़ाया गया है।

दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को

अब खबर आ रही है कि, दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को तय की गई है। जिसमें CM के नाम की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM शामिल होंगे। इसके अलावा कई उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी आएंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के 12 से 16 हजार लोगों को भी बुलाने की तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें...

जब बीजेपी ने दिल्ली में 5 साल में 3 CM बनाए; तब पहली बार बनी थी सरकार, पार्टी ने इतनी सीटें जीतीं, जानें कौन रहा आखिरी मुख्यमंत्री

ये 4 चेहरे मुख्यमंत्री की रेस में, 1 चेहरा प्रमुख दावेदार

दिल्ली के नए CM का ऐलान जब होगा तब होता रहेगा। आइए इससे पहले हम आपको उन 4 चेहरों के बारे में बताते हैं जिन्हें बीजेपी सीएम बना सकती है। दिल्ली सीएम बनने की रेस में पहला नाम प्रवेश वर्मा का सामने आ रहा है. दिल्ली सीएम के लिए प्रवेश वर्मा को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।

प्रवेश वर्मा, दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वह पश्चिमी दिल्ली से लगातार 2 बार सांसद रहे हैं। 2019 में प्रवेश वर्मा ने 5.98 लाख वोटों से चुनाव जीता था। जो दिल्ली के इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। वहीं इस बार उन्होंने नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 4 हजार वोटों के अंतर से हराया है।

बिहार से ताल्लुक रखने वाले मनोज तिवारी का नाम

बीजेपी की तरफ से भोजपुरी एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी को दिल्ली सीएम बनाया जा सकता है। मनोज तिवारी पूर्वांचल का बड़ा चेहरा हैं और दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों पर उनका अच्छा होल्ड है। वह हर बार पूर्वांचल वोट (लगभग 30%) को बंटने से बचाने कामयाब रहते हैं और उसका फायदा बीजेपी को होता है। मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लगातार 3 बार लोकसभा चुनाव जीते हैं। वह 2016 से 2020 तक यानि लगभग 4 साल दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी सीएम बनेगा वो दिल्ली का विकास करेगा।

मनजिंदर सिंह सिरसा का भी नाम

मनजिंदर सिंह सिरसा 2 बार 2013 और 2017 में शिरोमणि अकाली दाल की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते चुके हैं। इस बार उन्होंने तीसरी बार राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। वह दिल्ली में सीख समुदाय के बड़े नेता हैं। सिरसा को सीएम बना बीजेपी पंजाब में एक संदेश दे सकती है और वहां अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है। वहीं सिरसा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान द्वारा किया जाएगा। दिल्ली एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है और जो भी प्रधानमंत्री मोदी के विजन को लागू करेगा, वो मुख्यमंत्री होगा।

वीरेंद्र सचदेवा का भी नाम चर्चा में

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस चुनाव में काफी मेहनत की। उनका नाम भी दिल्ली बीजेपी के बड़े नामों में शामिल है। चर्चा है कि, बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा को भी सीएम का चेहरा बना सकती है। वीरेंद्र सचदेवा 2007 से 2009 तक चाँदनी चौक और 2014 से 2017 तक मयूर विहार बीजेपी जिला अध्यक्ष रहे। वहीं 2020 से 2023 तक वह दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। 2023 में ही वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वीरेंद्र सचदेवा की संगठन पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।

सीएम पद के दावेदार में विजेंदर गुप्ता का भी नाम

दिल्ली के रोहिणी विधानसभा से जीत हासिल करने वाले विजेंदर गुप्ता का नाम भी सीएम पद के दावेदार में आ रहा है। गुप्ता की गिनती दिल्ली में धाकड़ नेता के रूप में होती है। आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार विपक्ष की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई है। वहीं गुप्ता की पकड़ पार्टी के कैडर और संगठन में भी मजबूत बताई जाती है। माना जा रहा है कि, बीजेपी विजेंदर गुप्ता पर भी विश्वास जता सकती है और दिल्ली सीएम पद पद आसीन कर सकती है।

दिल्ली CM पर सरप्राइज देगी बीजेपी?

दिल्ली के सीएम पद को लेकर जब तक बीजेपी खुद आधिकारिक तौर से अपने पत्ते नहीं खोलती है तब तक कुछ भी कहना है सिर्फ कयासबाजी ही है। माना यह भी जा रहा है कि, दिल्ली सीएम को लेकर जिन चेहरों की चर्चा है उन चेहरों से हटकर बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह सरप्राइज़ भी दे सकती है। वैसे भी बीजेपी सरप्राइज देने में माहिर है। इसलिए पता नहीं 48 विधायकों में बीजेपी किसे दिल्ली सीएम बना दे।

दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बना सकती है बीजेपी?

इस समय देश के अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकार है, मगर किसी भी राज्य में कोई महिला सीएम नहीं है। जबकि पीएम मोदी और बीजेपी द्वारा बार-बार नारी शक्ति की बात की जाती है। महिलाओं को मुख्य धारा में लाने को कहा जाता है। ऐसे में चर्चा यह भी है कि, बीजेपी दिल्ली सीएम पद के लिए महिला फेस भी आगे कर सकती है। महिला सीएम के लिए पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा रेखा गुप्ता और शिखा रॉय का नाम भी चर्चा में बना हुआ है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिलीं 22 सीटें

2013 से दिल्ली की सत्ता में काबिज रहने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार दिल्ली की जनता ने बड़ा झटका दे दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की सीटें काफी ज्यादा गिर गईं। इस बार आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें ही जीतने में कामयाब हो सकी। वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि पिछले चुनाव 2020 में बीजेपी मात्र 8 सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई थी और वहीं आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। इस बार आप 62 से 22 पर आ गई और बीजेपी 8 से 48 पर चली गई।