गर्मियों के लिए इन मार्केट्स से खरीदें कपड़े, घर में पहनने से लेकर ऑफिस वियर तक की शानदार और सस्ती वैरायटी मिलती है यहां देखें
- By Sheena --
- Saturday, 08 Apr, 2023
Delhi best shopping places where we can buy cheap summer collection
Best Market For Summer Clothes : जैसे कि धीरे -धीरे गर्मियां बढ़ वहीं लोगों ने हल्के और आरामदायक कपडे डालने शुरू करदिए है। ऐसे में ये फैंसला करना मुश्किल हो जाता है कि समर सीजन दौरान घर में क्या डाले और ऑफिस में क्या कपड़े डाले। तो अगर आप भी इसी मुश्किल में है और कपड़े खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको आज हम ऐसे मार्किट बताएंगे जहां से आपको फैशन में चल रहे आउटफिट्स आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए आइए जानते है चाहती हैं किस मार्केट से करें गर्मियों के कपड़ो की शॉपिंग।
दिल्ली की कमला मार्केट
दिल्ली की कमला मार्केट यहां के आस पास रहने वाले लोगों के लिए बेहतरीन है। कमला मार्केट में भी आपको वह सब कुछ मिलेगा, जो आप ऑनलाइन या महंगी-महंगी साइट्स पर देखती हैं। यहां आपको 100 से लेकर 1000 रूपए तक का सामान मिल जाएगा। खासतौर पर अगर आप अभी से गर्मियों के लिए कपड़े खरीदने की सोच रही हैं तो कमला मार्केट जाएं। कॉटन कुर्ती से लेकर टॉप तक, आप इस मार्केट से सारा सामान खरीद सकती हैं। यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लगती है। जहां जाने के लिए आपको विश्वविद्यालय वाली मेट्रो लेनी होगी। स्टेशन के एग्जिट पर आपको मार्केट जाने के लिए रिक्शा मिल जाएंगे।
ज्वाला हेरी मार्केट
यह मार्केट हाल ही में लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई है। ज्वाला हेरी बाजार पश्चिमी दिल्ली में लगता है। कपड़ों के लिए भी आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह बाजार बुधवार के दिन नहीं लगता है। यहां आपको वह सब कुछ मिलेगा, जो फैशन ट्रे़ंड में चल रहा है। इसलिए आपको गर्मी के कपड़ों की शॉपिंग के लिए इस मार्केट का चक्कर लगाना चाहिए। ज्वाला हेरी मार्केट तक पहुंचने के लिए पश्मिच विहार वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरें। यहां से आप रिक्शा से बाजार तक पहुंच सकती हैं।
कैलाश मार्केट
दिल्ली की सबसे अच्छी स्ट्रीट मार्केट में से एक है ग्रेटर कैलाश मार्केट। यह बाजार दो भागों में बटा हुआ है। पहला एम और दूसरा एन ब्लॉक। आप ग्रेटर कैलाश मार्केट से आउटफिट से जुड़ा वह सारा सामान खरीद सकती हैं, जो आपको अन्य बाजार में न मिला हो। स्टाइलिश टॉप से लेकर जींस तक, आपको इस मार्केट में हर तरह के कपड़े मिलेंगे और यहां पर पहुंचने के लिए आपको मेजेंटा और वॉयलेट लाइन से ट्रैवल करना होगा। ईस्ट ऑफ कैलाश मस्जिद मोड़ जी-के 2 और नेहरू प्लेस भी इस मार्केट के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं।